Story Content
किस ख़ुलासे पर चौंक गई अनुपमा? कैसे होगी अनु और राही की अगली मुलाक़ात? शाह हाउस के किस मेंबर को पनाह देगी अनुपमा? क्या होगा ऐसा कि एक बार फ़िर थिरकेगी अनु?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में पराग का शुक्रिया अदा करके राही ने उसे भी दोबारा बिज़नेस ज्वाइन करने के लिए कहा. प्रेम ने अनुपमा को राही की डांस एकेडमी के बारे में बताया और उसने भी मन-ही-मन पराग का शुक्रिया अदा किया. प्रेम के कॉल न उठाने पर माही को हुआ मोटी बा पर शक़, दूसरी तरफ़ उन्होंने राजा को प्रेम के साथ काम करने की सलाह दी, लेकिन मीता ऐसा नहीं होने देगी. अनु ने वापस न लौटने का फ़ैसला लेकर प्रेम के साथ प्रार्थना की, वहीं पराग और राही ने भी ऐसा ही किया. अनुपमा ने प्रेम-राही के लिए मांगी दुआ, तो वहीं राही ने अनु से न मिलने की प्रार्थना करी, लेकिन अनुपमा ने राही के लिए भी प्रसाद दिया. घर लौटकर प्रेम की कोशिशों को राही ने किया नाक़ाम, लेकिन उसने अनु को भेजी राही की वीडियो. ख़ुश अनुपमा को योगा सेलिब्रेशन के दौरान सरिता ने दिया आशीर्वाद, जिसपर हंसकर उसने राही के लिए मांगी दुआ. राही को हुआ प्रेम पर शक़, लेकिन उसने मां-बेटी को एक करने की ठानी. राही को मोटी बा की सीख पर प्रेम ने दिया उसका साथ, लेकिन उसने पराग और ख्याति की लड़ाई रोकी. मनोहर के ऑर्डर पर प्रीत ने उसे सलाह दी, पर सरिता का नाम सुनकर वह घबराई. लेकिन क्या वनराज का धोखा याद करके मंगेश से भारती को बचा पाएगी अनु?
‘अनुपमा’ से फ़िर मिलेगी ‘राही’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेम नहीं, बल्कि कोई और लाएगा मां-बेटी को पास. दरअसल हम बात कर रहे हैं मनोहर पंडित की जिनके मुंबई वाले घर आकर राही करेगी शानदार डांस. लेकिन उसे नहीं पता कि उसके डांस गुरु की कुक, ख़ुद अनुपमा उसे देख रही है. लेकिन मनोहर पंडित उसे ऐसा करते पकड़ लेगा और राही के जाने के बाद पूछेगा उससे अतीत का सच. ऐसे में क्या करेगी अनु?
‘अनुपमा’ का नया मेहमान?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही प्रेम अनुपमा का सच अपनी बहन प्रार्थना को बताने वाला है जिसके बाद गौतम के लगातार बढ़ते डर से बचने के लिए वह भी अनु की तरह रातोंरात कृष्ण-कुंज से ग़ायब हो जाएगी. दरअसल वह मुंबई जाकर करेगी अनुपमा को कॉल. लेकिन क्या आत्मविश्वास खो चुकी अनु प्रार्थना को बचा पाएगी?
‘अनुपमा’ ने क्यों किया डांस?

ख़बरों के मुताबिक़ मनोहर पंडित के स्टूडेंट्स बार-बार ग़लत तरह से कत्थक करेंगे जिससे चिढ़कर वह पास खड़ी अनुपमा से उन्हें सही तरह से कत्थक सिखाने के लिए कहेंगे. इसके बाद झिझकती अनु घुंघरु पहनते ही डांस में लीन हो जाएगी जिसे देखकर मनोहर पंडित भी चौंक जाएंगे और करेंगे उसे डांस सिखाने का फ़ैसला. लेकिन क्या अतीत ख़ुद को दोहराएगा?
तो दोस्तों, क्या आपको लगता है कि डांस ही मां-बेटी को लाएगा क़रीब? कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.