Story Content
अनुपमा ने क्यों करी डांस टीम में एंट्री? राही को देखकर क्या करेगी अब अनु? शाह फ़ैमिली में किसे सबसे पहले मिलेगी अनुपमा? कॉम्पटीशन में होगा कौन-सा हादसा?
लेट हो रही अनुपमा को सरिता ने बस से जाने की सलाह दी जिसपर उसे लगा झटका. वहीं, परी की सलाह पर मनोहर पंडित से पूछकर राही मुंबई घूमने निकली, लेकिन मनोहर के कहने पर राही का पर्स लौटाने गई अनु उससे नहीं मिल पाई, और परी ने मुंबई के लिए राही की नफ़रत की वजह अनुपमा को बताया. अनुपमा के पास रखे अपने पर्स की राही को आई याद, लेकिन मुलाक़ात नहीं हो पाई, साथ ही परी और राही ने और मेहनत करने का फ़ैसला किया, और मनोहर ने अनु और राही की ख़ास मुलाक़ात की बात कही. पराग, अनिल, और गौतम के साथ काम के दौरान राही और अनुपमा के लिए परेशान प्रेम को पराग ने समझाया. मनोहर की अनाथालय में बच्चों की मदद की बात पर अनु को राही याद आई. अपने पति को मारने पर लड़ाई कर रही सरिता को अनुपमा और जसप्रीत ने समझाया, लेकिन उसने डांस रानीज़ छोड़ने का फ़ैसला किया. बा ने अनु को किया याद, अनुपमा ने मनाने की कोशिश करी, लेकिन जसप्रीत ने उसे दिया दोष, पर वह और भारती अनु को बनाएंगे अपना टीम मेंबर. अनाथालय पहुंची राही ने अनुज को, तो अनुपमा ने उसे किया याद. लेकिन क्या होगा तब जब राही का सच जानकर अनु करेगी प्रेम से सवाल?
‘अनुपमा’ का ऐलान?

सेमी-फ़ाइनल्स में राही की टीम का नाम सुनते ही अनुपमा को लगेगा 440 वोल्ट का झटका और वह प्रेम से करेगी सवाल जिसपर वह उसे अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए कहेगा. लेकिन चोट खाई अनु हिम्मत नहीं जुटा पाएगी और डांस रानीज़ के सामने डांस न करने का ऐलान करेगी. ऐसे में कौन और कैसे बदलेगा उसका यह फ़ैसला?
‘अनुपमा’ से मिला कौन?

ऐसा कहा जा रहा है कि फ़िलहाल इन 5 लोगों में से कोई एक अनुपमा को सबसे पहले देखेगा. पहली हैं बा, जो अनु से मिलकर पहले प्यार और फ़िर ग़ुस्सा दिखाएंगी, लेकिन दोनों की सुलह हो जाएगी. दूसरी है पाखी, जो अपनी मां को देखकर डांस रानीज़ में एंट्री की कोशिश करेगी, क्योंकि उसे अनुपमा के जीतने पर भरोसा है. तीसरा है गौतम, जो अनु से मिलकर उसपर कसेगा तंज, चौथी है ख्याति, जो अनुपमा को देखते ही भड़ककर पाखी के धोखे के बाद राही की टीम ज्वाइन करेगी. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि अंश ही अनु से सबसे पहले मिलकर एक इमोश्नल री-यूनियन करेगा. ऐसे में क्या होगा जब अनुपमा अतीत से करेगी सामना?
Dance Competition में हादसा?

अनु ने तो राही को देख लिया है, लेकिन जब राही उसे देखेगी, तो कहानी एक बहुत बड़ा मोड़ लेगी. दरअसल फ़िनाले में पहुंची डांस रानीज़ और राही की टीम जब एक-दूसरे के सामने डांस करेगी, तो चौंकी राही के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी और ग़ुस्से और दुख में डांस के दौरान पैर फ़िसलने की वजह से वह स्टेज पर गिर जाएगी और इसी तरह टूट जाएगा उसका सपना. ऐसे में क्या ये जीत अनुपमा को राही से और भी दूर कर देगी?
दोस्तों, आपको क्या लगता है, अनु से पहली मुलाक़ात किसकी होगी? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.