Story Content
शो में आने वाला है किसका डेथ ट्रैक? माही ने क्यों दी अनुपमा को धमकी? आर्यन और माही पर क्या है पराग का फ़ैसला? आर्यन की जान को किससे ख़तरा?
अनुपमा के पूछने पर अंश और ईशानी ने उसके लिए हुई डेकोरेशन के बारे में बताया, दूसरी तरफ़ माही को आई आर्यन और अनु की याद. मदर्स डे सेलिब्रेशन के दौरान प्रेम और राही ने गौतम के साथ प्रार्थना को लंडन जाने से मना किया, प्रेम ने फ़ैसला प्रार्थना पर छोड़ा, लेकिन पराग ने अनुपमा की बातों में न आकर उससे रिश्ते सुधारने को कहा. बा को हुआ अनु के लिए राघव की फ़ीलिंग्स पर शक़, लेकिन अनुपमा को उसपर है विश्वास, पर उसे ढूंढने पर भी माही नहीं मिली. प्रेम और राही ने भी अनु को विश किया, पर माही को ये सब रास नहीं आया, दूसरी तरफ़ कोठारी मैंशन में पराग और मोटी बा ने प्रेम, राही, और अनुपमा पर जताई चिंता. मदर्स डे सेलिब्रेट करके खोई माही की कॉल पर मंदिर जाने के लिए तैयार अनु ने राही से बोला झूठ, लेकिन राही को हुई उसकी चिंता. दूसरी तरफ़ आर्यन से शादी को तैयार माही ने अनुपमा से मांगा आशीर्वाद. ऐसे में आत्महत्या की धमकी देकर अनु के सामने 7 फ़ेरे लेने के बाद क्या होगा माही के साथ?
शो में किसकी मौ*त?

पराग और मोटी बा अपनी ज़िद और पिछड़ी सोच की वजह से किसी अपने को खोने वाले हैं. उनकी ज़बर्दस्ती की वजह से प्रार्थना गौतम के साथ लंडन जाने के लिए तैयार तो हो जाएगी, लेकिन इन 15 दिनों में होगा कुछ ऐसा कि प्रार्थना मौत को गले लगाना गौतम के हाथों रोज़ टॉर्चर होने से ज़्यादा बेहतर समझेगी. ऐसे में उसकी मौत की ज़िम्मेदारी लेंगो पराग और मोटी बा या हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा पर फ़ोड़ेंगे ठीकरा?
‘पराग’ ने ये क्या किया?

आर्यन और माही को साथ लेकर जब अनु करेगी कोठारीज़ का सामना तो पराग और मोटी बा उसे ख़ूब खरी-खोटी सुनाएंगे और तो और राघव को भी घसीटेंगे. ऐसे में जब ख्याति भी हो जाएगी अपने पति के ख़िलाफ़ और घर से निकालने की धमकी भी नहीं आएगी काम, तब अलग होते माही और आर्यन को पराग पूरे रीति-रिवाज़ के साथ शादी करने के लिए कहेगा जिसके बाद आर्यन से राही तक, किसी की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. लेकिन हैप्पिली मैरिड आर्यन की ख़ुशियों को लगेगी किसकी नज़र?
ख़तरे में ‘आर्यन’?

शादी के बाद बार-बार जब भी आर्यन माही के क़रीब आने की कोशिश करेगा, प्रेम के प्यार में पड़ी माही उसे किसी न किसी बहाने से दूर धकेल देगी. कुछ समय तक यह सब झेलने के बाद ड्रग अडिक्ट आर्यन ओवरडोस कर लेगा जिस दौरान उसे पता चलेगा माही का सच और वह यह सब नहीं सहन कर पाएगा और कर लेगा सुसाइड. ऐसे में क्या होगा माही का भविष्य?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.