Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Parag से क्यों सरेआम भिड़ी Anu?

प्रेम की बैचलर पार्टी में अनुपमा और पराग की होगी भिड़ंत। क्या इससे पड़ेगा प्रेम और राही की शादी पर कोई असर? क्या मोटी बा आख़िरकार तोड़ देगी ये रिश्ता या पराग एक बार फिर मांगेगा अनु से माफ़ी? क्या होगा ऐसा प्रेम की बैचलर पार्टी में जो लाएगा बड़ा तूफ़ान?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 25 February 2025

पराग की बेइज़्ज़ती का कैसे जवाब देगी अनुपमा? राही को मिली कौन-सी बुरी ख़बर? किसने करी अनु की चुगली? प्रेम के साथ ठुमके लगाने वाली कौन है यह लड़की? 

अनुपमा के चैलेंज को पराग ने किया एक्सेप्ट और राही ने भी दिया प्रेम का साथ जिसपर अनु ने दोनों बच्चों पर दिखाया भरोसा लेकिन अनु ने मोटी बा को यह कहते सुन लिया कि अगर प्रेम और राही ने एकसाथ काम किया, तो प्रेम घर पर नहीं रहेगा. अनुपमा को आई अनुज की याद, तभी राही ने उसे गौतम की पूरी बात बताई. वहीं, दूसरी तरफ़ पराग ने गौतम का शुक्रिया अदा करके उसे इन्वेस्टर्स पर नज़र रखने को कहा. राही ने अनु को बताई प्रार्थना की बेबसी और उसके लिए खड़े होने की बात कही, लेकिन अनुपमा ने उसे सावधान रहने की सलाह दी. राही और प्रेम की बैचलर पार्टी पर ईशानी ने माही की ना-नुकुर को किया इग्नोर. मोटी बा की बात पर अनु हुई नर्वस तो वहीं राही को कोठारी मैंशन में किसी लड़की के आने की मिली ख़बर, लेकिन क्या होगा तब जब रंग में भंग डालेगा पराग? 

‘प्रेम’ ने किसके साथ लगाए ठुमके? 


 प्रेम को किसी अनजान लड़की के साथ ठुमकते देख राही का पारा सातवें आसमान पर चढ़ने वाला है और जैसे ही वह प्रेम के पास जाकर करेगी उसका सामना, एक ऐसा सच सामने आएगा, जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल प्रेम के साथ लड़की के कपड़ों में बन-ठनकर डांस कर रहा था उसीका एक दोस्त जिसके बाद सब मिलकर राही का मज़ाक उड़ाएंगे. लेकिन किस एक शख़्स के दिल में लगेगी आग? 

कौन निकला ‘चुगलख़ोर’? 


प्रेम की बैचलर पार्टी में किसी लड़की के होने की ख़बर मिलते ही पूरा लेडी गैंग पंहुचेगा कोठारी मैंशन, और तो और बाद में अनुपमा भी लगाएगी प्रेम और राही के साथ ठुमके. यह सब देखकर दिलजली माही पराग और मोटी बा को किसी तरह पार्टी में बुला लेगी, जिसके बाद मां-बेटे का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा. क्या अनु को पता चलेगा सच? 

‘पराग’ ने किसे कहा ‘बेशर्म’? 


ख़ुद को संस्कारी बोलने वाली मां-बेटे की यह जोड़ी सबको यूं नाचते-गाते देख अनुपमा के परिवार को ओछा कहकर करेगी उनकी बेइज़्ज़ती. यहां तक कि पराग तो अनु को बेशर्म तक कह देगा. लेकिन अनुपमा पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ मां-बेटे के मुंह पर मारेगी अपने शब्दों का ऐसा तमाचा, जिसकी गूंज पूरे कोठारी मैंशन में गूंजने वाली है. ऐसे में क्या यह शादी हो पाएगी? 

ऐसी बैचलर पार्टी शायद ही आपने देखी हो, जहां होगा इतना ड्रामा और जमकर मस्ती, लेकिन साथ ही क्लेश के बिना तो लगता है प्रेम और राही का कोई भी फ़ंक्शन अधूरा है. बस, अब देखना यह है कि इस क्लेश से कोठारीज़ और शाह्ज़ में दूरियां आती हैं या नहीं. 

क्या होगा आगे? हमें बताएं अपने विचार. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.