Story Content
कौन बनाएगा अनुपमा के घर को ड्रग्स का अड्डा? क्या अनुपमा के सामने आ जाएगी भाऊ की असलियत? अनुपमा कैसे सिखाएगी सोनू और भाऊ को सबक? अनुपमा में इस वक्त काफी ही टेंशन भरा माहौल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा के सामने आ जाएगी भाऊ की सच्चाई तो वहीं शाह परिवार में हो चूकी है ईशानी की एंट्री. जो कि थोड़े ही दिनों में बना देगी अनुपमा के घर को ड्रग्स का अड्डा. लेकिन ईशानी की हरकतों से बेखबर अनुपमा करेगी भाऊ का पर्दाफाश करने का फैसला और साथ ही करेगी गिरीजा को सोनू के चंगूल से आज़ाद. लेकिन क्या अनुपमा कर पाएगी भाऊ और सोनू का पर्दाफाश? क्या सरिता ताई के खिलाफ जाकर अनुपमा लेगी भाऊ से पंगा? क्या अनुपमा दिला पाएगी अपने बेटे के कातिल को सज़ा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या अनुपमा दिलाएगी गिरीजा को इंसाफ?
दरअसल जल्दी ही अनुपमा के सामने आएगी गिरीजा
और कर देगी भाऊ की हरकतों का खुलासा. जहां वो बताएगी खुद को गैंग रेप विक्टिम और साथ
ही करेगी गांव में लड़कियां गायब होने के पीछे की वजह का खुलासा. जिसे जान चौंक
जाएगी अनुपमा और साथ ही करेगी भाऊ का पर्दाफाश करने का फैसला. जिसके चलते बहुत
जल्दी ही अनुपमा का होने वाला है भाऊ से आमना-सामना.
देविका की किस बात से चौंकी अनुपमा?
गिरीजा कि बातों को सुनने के बाद अनुपमा को
लगेगा एक और बड़ा सदमा. जब देविका बताएगी अनुपमा को सोनू के जेल से बाहर होने का
सच. ऐसे में समर के कातिल यानी सोनू कि रिहाई के बारे में जान अनुपमा को लगेगा
चारसौ चालीस बोल्ट का झटका और साथ ही जोड़ती दिखेगी भाऊ और सोनू का कनेक्शन. ऐसे में
अनुपमा को होगा समर की आखिरी इच्छा का एहसास और हो जाएगी समर को याद करके इमोशनल.
प्रेम के आगे आया ईशानी का कौन-सा सच?
वहीं दुसरी तरफ शाह हाऊस में हो चूकी है
ईशानी की वापसी. जो कि बहुत जल्दी ही अनुपमा के घर को बनाएगी ड्रग्स का अड्डा. ऐसे
में ईशानी को घबराते हुए किसी से बात करते देख लेगा प्रेम और उसके सामने आ जाएगा
ईशानी के फिर से ड्रग्स एडिक्ट होने का बड़ा सच. ऐसे में प्रेम करेगा ईशानी से सवाल-जवाब
करने कि कोशिश. लेकिन ईशानी नहीं देगी प्रेम को कोई भी जवाब. जिसके चलते शाह हाउस
पर भी जल्दी ही टूटने वाला है मुसीबतों का पहाड़.
क्यों अंश पर भड़की वसुंधरा?
शाह हाउस के अलावा कोठारी परिवार में भी
दस्तक देने वाली है खूब टेंशन. जहां इंवेस्टर्स को जाते देख वसुंधरा का फूटेगा
गुस्सा और ठहराएगी अपने बिज़नेस में हुए नुकसान के लिए अंश को कसूरवार. जहां इतना
कुछ होने पर भी मोटी बा करेगी अपने एक्स दामाद गौतम को याद. जिसके बारे में सुन बौखला
जाएगा पराग और देगा मोटी बा के खिलाफ जाकर अंश का साथ.
क्या भाऊ के जाल में फंसेगी अनुपमा?
वहीं अनुपमा के हाथ चढ़ेगा समर का कातिल.
जिसे मार-मारकर नानी याद दिलाएगी अनुपमा. ऐसे में जहां एक तरफ अनुपमा करेगी
गांवालों के आगे सोनू और भाऊ को एक्सपोज़ करने का फैसला. तो वहीं भाऊ चल देगा अपना
दांव. जहां वो कर लेगा अनुपमा की लाड़ली बेटी राही को किडनैप. ऐसे में भाऊ के बुने
जाल में बुरी तरह फंसती दिखेगी अनुपमा.
लेकिन फिर अनुपमा को मिलेगा डांस रानीज़ का
साथ. जो कि करने वाली हैं भाऊ और सोनू की हरकतों का खुलासा. ऐसे में अनुपमा जल्दी
ही अपने बेटे को इंसाफ दिलाकर लौटेगी वापस शाह हाउस. लेकिन क्या अनुपमा को ये दुश्मनी
पड़ जाएगी उसी पर भारी? क्या अनुपमा और उसके परिवार पर आएगी कोई नई मुसीबत? आपको क्या लगता है अपनी राय हमें ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.