Story Content
क्या पराग के सामने आ जाएगा गौतम का असली चेहरा? अनुपमा ने कोठारी परिवार को दिखाया गौतम का कौन-सा वीडियो? क्या अनुपमा को मिलेगा इस बार पराग का साथ? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां तोषु को सबक सिखाने के बाद अनुपमा करने वाली है कोठारी हाउस में हंगामा. दरअसल अनुपमा लेकर आएगी सभी के आगे गौतम का असली चेहरा और लगाएगी उसकी जमकर पिटाई. जहां अनुपमा को मिलेगा पराग का साथ. इसी बीच राही भी मांगने वाली है अनुपमा से माफी. हालांकि इस बार अनुपमा दिखाएगी राही को तेवर. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट. लेकिन शो में आने वाला है एक और ज़बदस्त क्लाइमेक्स. जिसे देख उड़ जाएंगे आपके होश. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि मेकर्स कौन-सा बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा दिखाएगी कोठारीज़ को कौन-सा वीडियो?
कोठारी हाउस पहुंचते ही अनुपमा बजाएगी शंक और करेगी सभी को इकट्ठा. जहां मोटी बा
करेगी अनुपमा के आने पर सवाल. तो अनुपमा बताएगी गौतम के सच को बहार लाने की बात. ऐसे
में अनुपमा दिखाएगी पूरे कोठारी परिवार को तोषु का बनाया वीडियो. जिसमें गौतम बना
रहा होगा अनुपमा के खिलाफ प्लान. ऐसे में गौतम का सच देख उड़ जाएंगे पूरे कठारी
परिवार के होश. लेकिन इसके बावजूद अनुपमा को मिलेगी मोटी बा से फटकार.
क्या गौतम को मिलेगा वसुंधरा- ख्याति का साथ?
वहीं दुसरी तरफ गौतम करेगा वीडियो को फेक
बताने का दावा और डालेगा पूरा इलज़ाम तोषु पर. जिसके चलते एक बार फिर मोटी बा को
हो जाएगा गौतम की बातों पर भरोसा और देगी उसका साथ, तो वहीं दुसरी तरफ ख्याति को
सता रही होगी उसकी सच्चाई बाहर आने की चिंता. ऐसे में मोटी बा एक बार फिर सच बाहर
आने के बाद भी देगी गौतम का साथ और करेगी उस पर विश्वास.
क्या अनुपमा को मिलेगा पराग का साथ?
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब गौतम
का वीडियो देख पराग देगा अनुपमा का साथ. जी हां, गौतम की पोल खोलते ही पराग करेगा
उसे सज़ा देने का फैसला और थमाएगा अनुपमा के हाथ में छड़ी. जिसे देख उड़ जाएगा
गौतम के चेहरे का रंग. लेकिन वहीं गुस्साई अनुपमा लेगी गौतम से बदला. जहां वो बेरहमी
से करेगी उसकी पिटाई और दिलाएगी उसे उसकी नानी याद.
क्या राही मांगेगी अनुपमा से माफी?
ऐसे में गौतम के सच बाहर आने के बाद राही भी
मांगेगी अनुपमा से माफी. जी हां, मौका पाते ही राही करेगी अनुपमा से बात. लेकिन इस
बार अनुपमा दिखाएगी राही को तेवर. जहां वो राही को माफ करने से कर देगी साफ-साफ
इंकार और साथ ही नहीं रखेगी अपनी लाड़ली बेटी से कोई भी वास्ता. जिसके बाद एक बार
फिर राही के मन में भर जाएगी अनुपमा के लिए असीम नफरत.
शो में आएगा कौन-सा महा ट्विस्ट?
बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड़ काफी ही
धमाकेदार होने वाले हैं. जी हां, क्योंकि जल्दी ही ख्याति को होगा अपनी गलतियों का
एहसास. जिसके चलते ख्याति भी मांगेगी अनुपमा से माफी. जहां ख्याति को इमोशनल होते
देख अनुपमा भी लगा लेगी उसे गले और कर देगी उसकी सभी गलतियों को नज़रअंदाज़.
लेकिन क्या सच में ख्याति को अपनी गलती का
एहसास हो चूका है? क्योंकि कल तक जो अपने बेटे की मौत का ज़िम्मेदार अनुपमा को ठहरा रही थी,
वो अचानक इतनी जल्दी कैसे बदल गई? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा के खिलाफ ख्याति की ये कोई नई चाल
है या सच में हो चूका है उसे अपनी गलतियो का एहसास? आप अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.