Story Content
अनुपमा पर लगा कौन-सा घिनौना इल्ज़ाम? क्या अनु समझ पाएगी माही का गंदा खेल? आर्यन को किसने भड़काया? प्रेम और राही की ज़िंदगी में आएंगे कौन-से 2 नए दुश्मन?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोती हुई अनु की मदद करने आगे आया राघव, तभी अचानक सीएम के पीए की आई कॉल और डांस सिखाने के इस मौक़े को अनुपमा ने हां कह दिया. आर्यन की हरक़तों से प्रेम और राही को लगा धक्का, तो वहीं कोठारी मैंशन आई माही ने ख़ुद को मेहमान न बताकर दिया प्रेम की साली का दर्जा. ईशानी से दुखी पाखी को बा ने अनु का सहारा दिया, लेकिन पारितोश को हुई पराग की दुश्मनी की चिंता और ख्याति को घर लाने के लिए उसने अनुपमा को दिया दोष. काम कर रही राही ने दिया माही का साथ और मोटी बा से हुई उसकी बहस. लेकिन माही ने आर्यन को राही के ख़िलाफ़ भड़काया, तो दूसरी तरफ़ राही और प्रेम ने किया रोमांस. डांस कर रही ख्याति को आई पराग की याद और अनु ने उसे समझाया, लेकिन ख्याति को इग्नोर कर रहे आर्यन को लगाई डपट. प्रेम ने राजा और बादशाह को दिलवाया आर्यन का साथ, आर्यन ने मोटी बा के भरे कान, और अनु ने दिया माही को क़रारा जवाब. लेकिन क्या होगा तब जब ख्याति होगी लापता?
‘अनुपमा’ पर किसने लगाया इल्ज़ाम?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में कृष्ण-कुंज से ग़ायब ख्याति अनुपमा को सुनसान सड़क पर बिखरी हुई दवाईयों के साथ बेहोश मिलेगी. ऐसे में डॉक्टर बताएगा कि कैसे ओवरडोस की वजह से ख्याति मौत के मुंह से निकलकर आई है जिसके बाद बा से लेकर ख़ुद पराग तक, सब लगाएंगे अनु पर ख्याति की ज़िम्मेदारी न निभा पाने का इल्ज़ाम. तो क्या इस बार पराग का दिल ख्याति के लिए पिघलेगा या होगा कोई और नया ड्रामा?
क्या है ‘माही’ का गंदा खेल?

कयास लगाए जा रहे हैं कि आर्यन और राही की दोस्ती में दरार लाने के लिए माही आर्यन को उसके ख़िलाफ़ भड़काएगी, जिसके बाद आर्यन राही पर शक़ करने लगेगा. यह बात प्रेम को नहीं आएगी रास, और दोनों भाईयों के बीच होगी जमकर बहस. दूसरी तरफ़ अनुपमा को होगा माही की नीयत पर शक़. लेकिन क्या इस बार वह उसे रोक पाएगी?
‘प्रेम’-‘राही’ के 2 नए दुश्मन!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम और राही की ज़िंदगी में माही और आर्यन नाम के 2 नए दुश्मनों की होगी एंट्री. जैसाकि आप समझ ही गए होंगे, माही के चक्कर में आर्यन भी राही के ख़िलाफ़ होकर दोनों को अलग करने का बनाएगा प्लान. लेकिन क्या माही को दिल दे चुका आर्यन समझ पाएगा प्रेम के लिए उसका पागलपन?
दोस्तों, कैसी लगी अपडेट? कमेंट सेक्शन में बताएं राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.