Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Show के Set पर आग, Rajan Shahi पर FIR?

अनुपमा के सेट पर लगी आग, सबकुछ तबाह और करोड़ों का नुक़सान. क्या राजन शाही पर होगी FIR? AICWA ने क्यों लगाई फ़िल्म सिटी को फ़टकार? शो के किस ट्विस्ट में छिपा है अनु और राही के मिलन का राज़? क्या क़ामयाब होंगे पाखी और ईशानी?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 23 June 2025

अनुपमा को क्यों जाना पड़ा जेल? किसके ख़िलाफ़ कोर्ट जाएगी अनु? क्या है पाखी और ईशानी का घटिया प्लान? अनुपमा फ़ैंस के लिए आई कौन-सी बुरी ख़बर? 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में डांस और बच्चों की बात करते मनोहर को सुनकर इमोश्नल अनुपमा ने ख़ुश होकर उसकी मदद की ठानी. दूसरी तरफ़, पारितोष को घर से निकालने के फ़ैसले पर उसने किंजल को कसा तंज. वहीं, अनुपमा को मनोहर पर आया तरस, और परी ने भी उसे याद करके कोठारीज़ के तंज सह रही राही पर जताया दुख. मनोहर का साथ दे रही अनु को तरुण ने हड़काया और अपनी हरक़तों से दोनों को चौंकाया लेकिन उन्हें सहारा दे रही अनुपमा ने मनोहर की जान बचाने का किया फ़ैसला. उनकी दवाईयां ढूंढ रही अनु के सामने आया राही का कॉल, लेकिन तभी तरुण ने उसे देख लिया. ऐसे में क्या होगा तब जब उसके बिछाए जाल में फ़ंसकर अनुपमा जाएगी जेल?

‘अनुपमा’ कैसे हुई तबाह?


अनुपमा के सेट से एक बेहद चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है जिसके मुताबिक़ रुपाली गांगुली के इस शो का सेट पूरी तरह से आग की लपटों में घिरकर तबाह हो चुका है. मुंबई के गोरेगांव फ़िल्म सिटी में जहां एक तरफ़ शूट की तैयारियां चल रही थीं, तो वहीं ठीक 2 घंटे पहले सुबह 5 बजे सेट पर आग लग गई, हालांकि सब सुरक्षित हैं, लेकिन वजह पता नहीं चल पाई है. फ़िलहाल ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन ने हॉई-लेवल जूडीशियल इन्क्वायरी की मांग करी है और साथ ही फ़िल्म सिटी मैनेजिंग डॉयरेक्टर और शो के प्रोड्यूसर्स के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की मांग भी करी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी एक हादसे में शो का क्रू मेंबर जान गंवा चुका है. तो क्या अनुपमा टेंप्ररेरली बंद कर दिया जाएगा?

‘अनुपमा’ क्यों पहुंची कोर्ट?


कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पुलिस कस्टडी से निकलकर अनु मनोहर के बेटे तरुण पर करेगी केस, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए अपने ही पिता को धमकाने का केस. इसके ज़रिए वह न सिर्फ़ तरुण को सबक़ सिखाएगी, बल्कि मनोहर पंडित को भी उनका खोया आत्मविश्वास देगी. लेकिन क्या अपने अतीत का सामना कर पाएगी अनुपमा?

क्या है ‘पाखी’ का प्लान?


फ़िलहाल पारितोश की वजह से कोठारी मैंशन में बेईज़्ज़ती झेल रहे परी और राजा का जीना मुश्किल करेंगे पाखी और ईशानी. किसी समय में ईशानी को पागलों की तरह प्यार करने वाला राजा आज परी से बेइंतेहा मोहब्बत करता है, और इसलिए उसका प्यार और दौलत वापस पाने के लिए ईशानी धीरे-धीरे पति-पत्नी को अलग करने की साज़िश रचेगी जिसकी असली मास्टरमाइंड है पाखी. पर क्या ईशानी की चालें समझकर उसे राजा से दूर रख पाएगी परी या होगा कुछ और?

तो दोस्तों, क्या आपको लगता है मनोहर पंडित बच पाएंगे या नहीं? कमेंट करके बताएं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.