Story Content
मोटी बा ने कैसे एक बार फ़िर खाई मुंह की? किसके ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लेगी अनुपमा? क्या होगा तब जब अंकुश कपाड़िया की होगी शो में एंट्री? अनु और राही से बदला लेने का किसने बनाया प्लान?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम और पराग को बिज़नेस के बारे में बात करते देख अनिल ने प्रेम को रोकने की नाक़ाम कोशिश की जिसके बाद बाप-बेटे की हुई बहस. प्रेम से हुई अंश की मुलाक़ात जिसपर पराग ने कसा तंज, लेकिन अंश ने पराग को विश्वास दिलाया, हालांकि उसे नौकरी देने का फ़ैसला मोटी बा को नहीं आया रास. प्रेम को पता चला मोटी बा का सच जिसके बाद ग़ुस्से में उसने राही के साथ अलग रहने का फ़ैसला किया. यही नहीं, बल्कि उसने राही को मोटी बा का सच और पराग के साथ ख्याति के अफ़ेयर के बाद उसके मां-बाप के झगड़ों, और डिप्रेशन की वजह से उनकी मौत के बारे में भी बताया जिसपर राही को लगा धक्का. दूसरी तरफ़, प्रेम का कमरा सजाने की तैयारी कर रही मोटी बा को जब पराग ने बताया सच, तो दोनों ने मिलकर इसके लिए भी मां-बेटी को ठहराया ज़िम्मेदार और लिया बदला लेने का फ़ैसला.
You May Also Like:
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' के गाने का टीज़र हुआ रिलीज़




Comments
Add a Comment:
No comments available.