Story Content
मोटी बा ने किसे मारा चांटा? जेल से भागा राघव, क्या होगा अब? राही की हमशक़्ल करेगी शो में एंट्री? प्रेम और राही पर है किसकी नज़र?
सीरियल के ताज़ा एपिसोड में अनुपमा ने शादी के बाद औरतों की बदलती ज़िंदगी पर कही दिल को छू लेने वाली बात. जब पराग ने किया विरोध, तो ख्याति ने दिया उसका साथ. पाखी के बीच में बोलने पर अनु ने लगाई लताड़ और राजा ने भी दिया प्रेम और राही का साथ जिसपर उसे थप्पड़ मारकर मोटी बा और पराग ने अनुपमा पर लगाया इल्ज़ाम. कोठारी मैंशन छोड़कर जा रहे प्रेम और राही को नहीं आया मोटी बा पर तरस और उन्हें शाह हाउस में पनाह देती अनु को पराग ने दी बद्दुआ. गौतम ने मोटी बा को भड़काया, और अनिल के कहने पर भी नहीं झुका पराग. भड़की हुई पाखी को अनुपमा और बा-बापूजी ने दिखाया आईना, वहीं दूसरी तरफ़ नए फ़्लैट में शिफ़्ट हुए प्रेम और राही के फ़ैसले पर पाखी और पारितोष को डपट कर अनु ने दिया उनका साथ.
‘प्रेम’-‘राही’ पर किसकी नज़र?

अपकमिंग एपिसोड्स में प्रेम और राही अपने नए घर में गृहप्रवेश करते नज़र आएंगे और साथ होगी शाह फ़ैमिली और कोठारी फ़ैमिली की बच्चा पार्टी. लेकिन उनकी ख़ुशियों को कोई दूर से ही सही, पर बड़ी शिद्दत से देख रहा है. जल्द ही यह मिस्ट्री मैन तबाह कर देगा हमारे इस क्यूट कपल के सारे सपने. लेकिन आख़िर ये है कौन और क्या है इसका मक़सद?
जेल से क्यों भागा ‘राघव’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राही पर हुए हमले का सच पता लगने के बाद अनुपमा चाहती है राघव से अपने सवालों के जवाब. लेकिन जैसे ही वह सेंट्रल जेल में रखेगी क़दम, उसे पता चलेगा कि दरअसल राघव तो आज ही वहां से भाग गया. ऐसे में उसके पसीने छूटना तो तय है. लेकिन आख़िर राघव गया कहां?
‘राही’ की हमशक़्ल कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव ने राही पर हमला यूं ही नहीं किया, बल्कि इसके पीछे है उसकी बीवी की मौत. जी हां, दरअसल राघव की बीवी बिल्कुल राही जैसी दिखती थी, और उसीके मौत के झूठे इल्ज़ाम में वह इतने सालों से सज़ा काट रहा है. जब अनु को यह बात पता चलेगी, तो वह जानबूझ कर राही से छिपाएगी सच, ताकि उसकी नई-नवेली शादीशुदा ज़िंदगी में कोई दिक़्क़्त न आए और ख़ुद संभालेगी जांच-पड़ताल की कमान. लेकिन क्या उसका यह फ़ैसला ले आएगा उसे नई मुसीबतों के बीच?
शो में कोठारी मैंशन और सेंट्रल जेल, यह दोनों जगहें फ़िलहाल हाई-वोल्टेज ड्रामा का परमानेंट अड्रेस हैं. फ़िलहाल, राघव की कहानी ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है, क्योंकि उम्मीद है इसी शख़्स से निकल सकता है अनुज कपाड़िया का पता. अब मेकर्स कपाड़िया जी को इस इक्वेशन में क़ब, कैसे, कहां, और क्यों लाते हैं, और लाते भी हैं या नहीं, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.