Story Content
राही ने किससे मांगी माफ़ी? अनुपमा की किस हरक़त पर राही को लगा झटका? क्या अनुज को ढूंढ पाएगी अनु? माही ने आर्यन को ये क्या कह दिया?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने किया गौतम से सवाल और माही को दी वॉर्निंग लेकिन गौतम और पारितोश ने बार-बार उसे राघव का केस वापस लेने के लिए कहा. अनु ने गौतम की बात न मानकर पराग और मोटी बा पर उठाया सवाल और किंजल को अरेस्ट करने की दी इजाज़त. अनुपमा ने किंजल को समझाया, और तोशू के मोहलत मांगने पर भी उसका साथ नहीं दिया जिसपर गौतम ने करवाया किंजल को गिरफ़्तार. पाखी, पारितोश, और बा ने दिया अनु को दोष जिससे उसे लगा झटका लेकिन बापूजी ने दिया उसे सहारा. वहीं कोठारी मैंशन में प्रेम ने अनुपमा का साथ दिया और राही ने कोठारीज़ से किंजल और अनु के लिए मांगी माफ़ी. साथ ही, गौतम ने पराग, मोटी बा, और अनिल को बताई राघव का केस वापस न लेने की बात. अनुपमा ने परी को दिया दिलासा, लेकिन क्या अपनी मां से माफ़ी मांगने गई राही अनु की रसोई में राघव को देखकर खो देगी अपना आपा?
‘राही’ को किससे मिला धोखा?

राघव ने अनुपमा के लिए केस वापस लेकर किंजल को रिहा करवा दिया. वहीं, शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा के गले लगकर उससे माफ़ी मांग रही राही को लगेगा ख़तरनाक़ झटका जब उसे पता चलेगा कि राघव अब अनु की रसोई में ही काम करेगा. दोनों की नज़दीकियों से उसे अपने पॉप्स की जगह राघव दिखाई देगा जो वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और उठा देगी अनुपमा के कैरेक्टर पर सवाल. ऐसे में क्या अनु देगी अग्नि परीक्षा?
‘अनुपमा’ को कहां मिलेगा ‘अनुज’?

अपनी ही बेटी से इस तरह का इल्ज़ाम सहन न कर पाने की वजह से अनुपमा शाह हाउस छोड़कर चल देगी एक नए सफ़र पर जहां अनुज के होने का उसे मिला है सबूत. लेकिन जाने से पहले वह राघव से केस री-ओपन करवाके कोठारीज़ को सबक़ सिखाने का वादा लेगी और अपने हमसफ़र अनुज को ढूंढने निकल पड़ेगी एक अनजान रास्ते पर. ऐसे में क्या एक बार फ़िर मुंबई पहुंचेगी अनु और क्या शाह फ़ैमिली से फ़िर होगी उसकी मुलाक़ात?
‘राही’ को बर्बाद करेगी ‘माही’?

जल्द ही आर्यन करेगा माही को शादी के लिए प्रपोज़ और इस मौक़े का फ़ायदा उठाकर ज़िंदगी भर प्रेम के क़रीब रहकर राही और उसकी शादी तुड़वाने के लिए माही आर्यन को हां कह देगी. लेकिन कहीं राही उसका भंडाफ़ोड़ न कर दे, इसलिए आर्यन को प्रेम और अपनी टूटी सगाई के बारे में बताकर राही को देगी दोष जिसके बाद आर्यन उससे सगाई न तोड़ने का वादा करेगा. तो क्या माही बन जाएगी राही की देवरानी?




Comments
Add a Comment:
No comments available.