Story Content
अनुपमा ने किसे दी सरेआम धमकी? क्या है आर्यन का असली चेहरा? राघव कैसे करेगा पराग को बर्बाद? कौन जाने वाला है सलाखों के पीछे?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में मोटी बा को क़रारा जवाब देकर प्रेम ने दिया ख्याति का साथ, जिसपर अनुपमा को हुआ गर्व. पराग की धमकी और प्रार्थना, ख्याति, और मोटी बा की विनती के बावजूद प्रेम और राही ने भी छोड़ा घर. अनु ने भी दी पराग और मोटी बा को धमकी, तो दूसरी तरफ़ किंजल ने दिखाया पाखी को आईना. ख्याति के कहने पर अनुपमा ने तीनों को दिया सहारा जिसपर मोटी बा को आया ग़ुस्सा. प्रेम और राही ने दिया ख्याति का साथ और अनु ने किया उसे उसका सम्मान दिलाने का वादा. भगवान की आरती करती ख्याति के लिए अनुपमा ने मांगी दुआ.
क्या है ‘आर्यन’ का मक़सद?

कयास लगाए जा रहे हैं कि सालों तक भोले-भाले प्रेम के घर से बाहर रहने का फ़ायदा उठाकर कोठारी अंपायर पर राज करने वाले गौतम की क़िस्मत पर मंडराएगा आर्यन कोठारी नाम का काला बादल. आर्यन भी गौतम की तरह कोठारी अंपायर हड़पना चाहता है, और यह सच बाहर लाने के लिए गौतम चलेगा गंदी चाल, लेकिन आर्यन भी है बेहद चालाक़. तो क्या इस बार मुंह की खाएगा गौतम या आर्यन का होगा पर्दाफ़ाश?
‘राघव’ को मिला सबूत?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग से बेइंतेहा नफ़रत करने वाले राघव के हाथ लगेगा उसके ख़िलाफ़ एक ठोस सबूत और वह ख़ुद कोठारी मैंशन जाकर करेगा लड़ाई का शंखनाद. ऐसे में अनु भी देगी उसका साथ और दोनों कोठारीज़ को कोर्ट में घसीटेंगे और खुलेंगे अतीत के कई काले पन्ने. लेकिन क्या प्रेम और राही भी देंगे अनुपमा का साथ या इस बार खड़े होंगे उसके ख़िलाफ़?
किसे होगी जेल?

ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ अनु को जिस शख़्स पर सबसे ज़्यादा भरोसा था, वही देगा उसे ऐसा धोखा कि अनुपमा के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. हम बात कर रहे हैं कृष्ण-कुंज में अनु की लाडली बहू किंजल की, जो ऑफ़िस वालों के दिए पैसे को चुराकर परी को कनाडा भेजने के लिए करेगी उसका इस्तेमाल. ऐसे में जब खुलेगा यह राज़, तो किंजल को अरेस्ट करने शाह हाउस में आएगी पुलिस जिसे देखकर अनुपमा को नहीं होगा यक़ीन, तो वहीं पाखी कसेगी उसपर तंज. ऐसे में क्या है किंजल की पूरी कहानी और अपनी बहू को बचाने के लिए क्या क़दम उठाएगी अनु?
अनुपमा का रिश्ता ड्रामा और जेल से उतना ही गहरा है, जितना आपका और हमारी एक्सक्लूसिव टैली अपडेट्स का. फ़िलहाल, ख्याति का चैप्टर अधूरा है, राघव का बदला अधूरा है, और अधूरी है अनुपमा और अनुज की कहानी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.