Story Content
राही नहीं, तो किसने और क्यों जताया अनुपमा पर ग़ुस्सा? अनु कैसे करेगी भावेश की मदद? क्या जिग्नेश लाएगा कहानी में नया ट्विस्ट? प्रेम की कौन-सी भविष्यवाणी होगी सच?
अनुपमा को देखकर बा ने डांस रानीज़ को काम करने से रोका, तो वहीं अनु के आभार जताने पर सरिता ने उसे ढांढस बंधाया, और भावेश के बारे में बा के सवालों पर अनुपमा को लगा झटका. प्रेम ने अंश को कहा शुक्रिया, और प्रार्थना के कहने पर उसकी शादी में पराग, मोटी बा, और ख्याति को लाकर रक्षाबंधन गिफ़्ट देने का वादा किया. अंश के कहने पर भी राही ने अनु को माफ़ न करने का फ़ैसला किया, और प्रार्थना की रिक्वेस्ट पर प्रेम ने उसे अपना ध्यान रखने की सलाह दी. डांस रानीज़ को नाचते देख ग़ुस्साई राही की मुश्किलें बढ़ाकर गौतम ने ख्याति और मोटी बा को अनुपमा और राही के डांस के बारे में बताया, जिसके बाद दोनों के इल्ज़ाम पर वह चुप रही. भावेश को याद कर रही अनु ने उससे मिलकर माफ़ी मांगने का फ़ैसला किया, और राही का ब्रेसलेट मिलने पर जताई उम्मीद. राही ने ख्याति और मोटी बा को विश्वास दिलाने की कोशिश की, पर प्रेम को आया ग़ुस्सा, तो वहीं बइलू को देख बा और अनुपमा हुए ख़ुश. लेकिन अनु को राखी बांध रही डांस रानीज़ को देख ग़ुस्साईं उसकी बेटियां, और भावेश की बीवी क्यों है अनुपमा से नाराज़?
‘अनुपमा’ कैसे करेगी मदद?

महीनों बाद अपने भाई भावेश के घर गई अनु को पता चला उसकी मुश्किल ज़िंदगी के बारे में और उसकी बीवी के तानों से चौंके भाई-बहन हो जाएंगे इमोश्नल. दरअसल भावेश बेहद ग़रीबी में जी रहा है और ऐसे में एक बार फ़िर हमारी अनुपमा जी बनेंगी डूबते भाई के लिए तिनके का सहारा और उसे पैसे देंगी. लेकिन कैसे और कहां से आएंगे इतने पैसे?
‘जिग्नेश’ का रक्षाबंधन ट्विस्ट?

रक्षाबंधन के मौक़े पर बा का भाई बईलू उर्फ़ भुलक्कड़ जिग्नेश शाह हाउस में क़दम रखते ही हंसते-हंसाते सबका पेट दुखा चुका है. लेकिन उसका यहां आना कोई कैमियो नहीं, बल्कि दरअसल वह यहां एक ख़ास ट्विस्ट लेकर आया है, जो बदलने वाला है पूरी कहानी का मोड़. लेकिन क्या ये ट्विस्ट अनु और राही की क़िस्मत भी पलटेगा?
क्या है ‘प्रेम’ की भविष्यवाणी?

राही पर ग़ुस्साए ख्याति और मोटी बा से चिढ़े प्रेम ने अंजाने में कर दी है एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी. उसने यह ऐलान कर दिया कि चाहे यह कॉम्पटीशन कोई भी जीते, लेकिन हार सबकी होगी, और होगा भी कुछ ऐसा ही. जी हां, दरअसल शो में होगा एक महाकांड जिसके बाद न तो राही, और न ही अनुपमा ये कॉम्पटीशन जीतेगी. तो फ़िर आख़िर कौन बनेगा विनर?
दोस्तों, क्या आपको भी लगता है कि भावेश की स्टोरीलाइन कोई ट्विस्ट लाने वाली है? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.