Story Content
पहले बेटी, और अब मां पर क्यों हमला करेगा राघव? राही या एक बेग़ुनाह अंजान राघव, किसे चुनेगी अनुपमा? गौरव खन्ना ने ख़ुद अनुज कपाड़िया के लिए यह क्या कह दिया? किसने दी माही को धमकी?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा के ज़रिए अपनी ग़लती जानने का सच पराग ने ख्याति को बताया. प्रेम और राही के कहने पर शुरु हुआ सेलिब्रेशन, वहीं अनु ने दोनों से आर्यन को थोड़ा टाइम देने के लिए कहा जिसपर उसका शुक्रिया अदा करके पराग और ख्याति ने अनुपमा से करवाया डांस लेकिन माही और आर्यन की नज़दीकियों पर पड़ी नज़र. राघव का नोट न पढ़ पा रही अनु उसे कॉल करने लगी, लेकिन तभी प्रेम की फ़ोटोज़ ख़ींचते वक़्त पुलिस की कॉल से लगा धक्का. वहीं अनुपमा से माफ़ी मांगने की सोच रहे राघव को उसने मारा थप्पड़ और राही पर हमले की वजह पूछी. माफ़ी न मिलने पर पुलिस के आने से पहले भाग चुके राघव को पनाह देने पर अनु को हुआ पछतावा जिसपर पाखी और बा ने भी उसे दोष दिया. पराग, अनिल, और मोटी बा को राघव का सच पता लगने पर लगा झटका. अपना बक़्सा खुलते देख राघव ने अनुपमा पर किया हमला और उससे माफ़ी मांगी. लेकिन क्या होगा तब जब खुल जाएगा पराग का राज़?
‘अनुपमा’ छोड़ेगी ‘राही’ का साथ?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनु के हाथ-पैर बांधकर अपनी और कोठारीज़ की कहानी सुनाते राघव पर उसे होगा विश्वास. धीरे-धीरे सबूत इकट्ठा करके वह पराग और मोटी बा के ख़िलाफ़ राघव का साथ देने का फ़ैसला करेगी जिसके बाद राही से उसका रिश्ता टूट जाएगा. अपनी मां को एक अंजान हमलावर की मदद करते देख राही अनुपमा से नफ़रत करने लगेगी. ऐसे में अनु कैसे दिलाएगी उसे विश्वास?
‘अनुज’ ज़िंदा है?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने इस बात का ख़ुलासा किया कि अनुज कपाड़िया कभी भी, कहीं भी, कैसे भी वापस आ सकता है. वह बोले, ‘मेरे लिए अनुज एक फ़ुल स्टॉप नहीं, कॉमा है. उसे मरा हुआ नहीं दिखाया, और शोज़ में तो कई बार लोग ज़िंदा निकलते हैं. लेकिन मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है, पर कुछ भी हो सकता है.’ तो क्या जल्द ही वापस आएंगे हमारे कपाड़िया जी?
‘माही’ को किसने दी धमकी?

आर्यन और माही की बढ़ती नज़दीकियां किसी को फ़ूटी आंख नहीं सुहा रही हैं. हम बात कर रहे हैं माही की बहन और आर्यन की भाभी राही की जो कई बार दोनों को रंगे हाथ पकड़ चुकी है, और अब अचानक आर्यन की बांहों में गिरी माही को उसके झूठे लव ड्रामा के लिए लगाने वाली है लताड़, लेकिन ऐज़ यूज़्यल, माही के कानों पर जूं नहीं रेंगने वाली. तो अब क्या आर्यन उठाएगा राही के ख़िलाफ़ कोई बड़ा क़दम?




Comments
Add a Comment:
No comments available.