Story Content
राघव के प्रपोज़ल पर क्या बोली अनुपमा? मनीष गोयल के किस पोस्ट से मचा बवाल? अनु और अंश के बाद अब कौन है गौतम का अगला निशाना? माही और आर्यन की शादी पर होगा कौन-सा हंगामा?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में माही की हल्दी सेरेमनी फ़िक्स होने पर उसने अनुपमा को शुक्रिया कहा. अनु ने राघव से अकेले ऑर्डर डिलीवर करने पर किया सवाल, लेकिन उन्हें देखकर बा को हुआ शक़, और राघव ने तो अनुपमा को प्रपोज़ करने की ठानी. राही ने गौतम को तंज कसकर उसे पीटने की धमकी दी. प्रेम और राही हुए रोमांटिक, पर राही से ग़ुस्साए गौतम ने अनु को चोट पहुंचाने की सोची. प्रपोज़ करने में हिचकिचाया राघव, तो वहीं अनुपमा ने ख़ुश होकर तैयार होने का किया प्लान. अनु की रसोई को संभाल रहे राघव ने अनु की करी तारीफ़, जिसपर वह भी हुई ख़ुश. प्रेम और आर्यन ने ख्याति के लिए किया डांस, तो वहीं गौतम को देखकर चौंकी अनुपमा ने सबको शांत रहने के लिए कहा. राघव के काम करने पर मोटी बा ने कसा तंज, तो अनु ने पंखुड़ी की दी धमकी, और उनके सवाल पर दिया क़रारा जवाब. ग़ुस्साए राघव को शांत कर रही अनुपमा को उसने किया प्रपोज़ जिसे राही ने भी सुन लिया. ऐसे में राघव को मना कर चुकी अनु की बातें सुन लेंगे राही और गौतम जिसके बाद राघव से शादी के तंज पर वह कैसे देगी मोटी बा को जवाब?
‘मनीष गोयल’ का बवाली पोस्ट!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव फ़ेम मनीष गोयल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके क़िरदार पर एक बड़ा ख़ुलासा किया है. जी हां, मनीष ने अपने लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट पर सीरियल के सेट से मुस्कुराते राघव के गेटअप में फ़ोटो डालकर लिखा, ‘What you want is already yours. Start celebrating it & saying thank you for it.’ कहा जा रहा है कि अनुपमा के रिजेक्शन, और उसकी वजह से अनु की समाज में बदनामी के चलते राघव हमेशा हमेशा के लिए छोड़ देगा अनुपमा का साथ. लेकिन क्या यही बनेगा अनु के मुंबई जाने की वजह?
‘गौतम’ का अगला निशाना कौन?

कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले अंश और फ़िर अनुपमा के बाद अब गौतम कोठारी फ़ैमिली के एक शख़्स को बनाएगा अपना निशाना. हम बात कर रहे हैं प्रार्थना कोठारी की, जिसपर वह करवाएगा जानलेवा हमला ताकि उसकी मौत के बाद बेचारा बनकर ज़िंदगी भर कोठारी अंपायर पर राज करे. लेकिन अनु कैसे करेगी उसका यह प्लान फ़ेल?
‘आर्यन’ के साथ हादसा?

ऐसा सुनने में आ रहा है कि शादी वाले दिन ही आर्यन के ड्रग अडिक्शन का राज़ सबके सामने आएगा. दरअसल जैसे ही वह घोड़ी चढ़ने वाला होगा, तभी आर्यन के पेट में बेहद दर्द होने लगेगा जिसके बाद इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाने पर पता चलेगा पूरा सच. तो क्या शादी पर ही हो जाएगा आर्यन के ट्रैक का द एंड?




Comments
Add a Comment:
No comments available.