Story Content
क्या राघव करेगा अनुपमा को प्रपोज़? किसके कहने पर घर छोड़ देगी अनु? कौन जाने वाला है शॉपिंग डेट पर? माही की किस मांग पर आर्यन को लगेगा झटका?
बापूजी ने माही पर अनुपा से झूठ बोलने का लगाया इल्ज़ाम और उसे अनु को परेशान न करके अपनी लड़ाई ख़ुद लड़ने के लिए कहा. पाखी, परी, और ईशानी के कहने पर भी माही ने अनुपमा के बिना कोठारी मैंशन न जाने के लिए शाह हाउस पर हक़ दिखाया और शाह्ज़ की परवाह न करके अनु से साथ देने के लिए कहा. पराग और राघव के दोष देने पर राही ने दिया अनुपमा का साथ, लेकिन माही और आर्यन के साथ उसे देखकर उठाए सवाल, जिसपर अनु ने सच बताया. बा और बापूजी को हुई अनुपमा की चिंता, तो वहीं कोठारी मैंशन में मोटी बा ने अनु पर लगाया इल्ज़ाम और किए सवाल, साथ ही ख्याति भी उसीपर बरस पड़ी. अनुपमा ने दिया आर्यन और माही का साथ, और पराग ने भी रिश्ते को अपना लिया. माही के माफ़ी मांगने पर अनु ने उसे आर्यन, प्रेम, और राही को परेशान न करने के लिए कहा. ऐसे में मोटी बा भरेगी राघव के ख़िलाफ़ राही के कान, लेकिन क्या सच में अनु को प्रपोज़ करने की सोच रहा राघव ले पाएगा अनुज की जगह?
‘अनुपमा’ क्यों छोड़ेगी घर?
राही से लेकर माही तक, और पाखी-पारितोश से लेकर बा और अब ख्याति तक, हर किसी का साथ देने के बावजूद अनुपमा को सबसे बुरा-भला ही सुनने को मिला है. लेकिन इस बार राघव देगा उसका साथ और उसे अपनी अलग दुनिया बसाने की सलाह देगा, जिसे बिखरी हुई अनु मान लेगी. पर क्या राघव भी बनेगा उसकी इस दुनिया का हिस्सा या होगा उसका एग्ज़िट?
कौन मनाएगा Shopping Date?
माही और आर्यन की शादी को ग्रीन सिग्नल मिलने की ख़ुशी मना रहे प्रेम और राही प्लान करेंगे कुछ ख़ास. जी हां, ये दोनों कपल्स शॉपिंग पर जाने वाले हैं जिसके बाद होगी ढेर सारी मस्ती और दोनों लड़के तो अपनी बीवियों को ख़ुश करने के लिए डांस तक करेंगे. लेकिन क्या सच में माही बदल गई है या जल्द दिखाएगी अपना असली रंग?
‘माही’ की बेतुकी मांग?
शादी के बाद पहले ही दिन माही अपना असली रंग दिखाने वाली है. जी हां, वह आर्यन से गिफ़्ट के तौर पर मांगेगी घर के क़ागज़ात जिसे सुनकर उसके हाथ-पैर फ़ूल जाएंगे. लेकिन ट्विस्ट आएगा तब जब अगले ही पल वह हंसकर इसे एक मज़ाक बता देगी, पर आर्यन को नहीं पता कि ये तो बस शुरुआत है. धीरे-धीरे वह अपने पति पर कोठारी अंपायर पर अपना हक़ जताने का प्रेशर बनाने वाली है. क्या इसी वजह से जाएगी आर्यन की जान?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.
Comments
Add a Comment:
No comments available.