Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: कौन बनाएगा Anu को सरकारी जासूस?

अनुपमा बनेगी सरकारी जासूस और जीत लेगी राघव का भरोसा, लेकिन क्यों? राघव को सता रहे हैं कौन से और किसके राज? क्या दोनों क़रीब आएंगे? क्या राघव करेगा अनु पर विश्वास या फ़ेल हो जाएगा ये सीक्रेट मिशन? आख़िर क्या है पूरा सच?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 March 2025

पराग का कौन-सा गिफ़्ट लाएगा प्रेम और राही की ज़िंदगी में तूफ़ान? कैसे होगी अनुपमा और राघव की पहली मुलाक़ात? क्या है अनु का सीक्रेट मिशन? कौन कर देगा मां-बेटी को एक-दूसरे से अलग? 

राही की विदाई में अनुपमा ने दी उसे सलाह और कोठारीज़ को उसे प्यार देने की ग़ुज़ारिश की जिसपर प्रेम ने दिखाया भरोसा. अतीत याद करके अनु ने ख्याति से की विनती और नए जोड़े को दी नसीहत जिसपर अनिल ने शाह हाउस से प्रेम की विदाई को लेकर किया मज़ाक. मोटी बा और पराग ने अनुपमा को दिलाया भरोसा और प्रेम हुआ इमोश्नल. कृष्ण-कुंज में सब हुए भावुक और राही ने लिया प्रेम से वादा. गौतम ने मोटी बा के भरे कान जिसपर पराग ने प्रेम और राही को एक रेस्टोरेंट गिफ़्ट करने का किया फ़ैसला जिससे वह अनु से दूर रहें. राही की तबियत ख़राब होने पर प्रेम की वजह से मोटी बा ने रस्में बाद में निभाने को कहा तो वहीं चौखट पर खड़ी अनुपमा को बापूजी ने दिया सहारा. 

कौन करेगा ‘मां’-‘बेटी’ को अलग? 


राही की शादी हो चुकी है और अब शुरु होंगी मां-बेटी के बीच दूरियां. दरअसल पराग, गौतम, और मोटी बा मिलकर राही को कोठारी मैंशन में इतना उलझा देंगे कि वह चाहकर भी कृष्ण-कुंज नहीं जा पाएगी. ऐसे में मां-बेटी के बीच बातचीत बिल्कुल बंद होने वाली है. तो क्या एक बार फ़िर इस रिश्ते में पड़ेगी दरार या कान्हा जी करेंगे कोई चमत्कार? 

‘अनुपमा’-‘राघव’ की पहली मुलाक़ात!


शाह फ़ैमिली के नखरों के बावजूद सेंट्रल जेल में पंहुची अनु को मिलेगा क़िस्मत का इशारा, जिसके बाद अचानक उसे किसी के ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने की आवाज़ आएगी और जैसे ही वह पलटकर देखेगी, उसे दिखेगा क़ैदी से लड़ाई करता, कई पुलिसवालों से जकड़ा हुआ राघव. दोनों की आंखें मिलेंगी और उसे देखते ही राघव अचानक शांत हो जाएगा. ऐसे में क्या अनु उससे बात करेगी? 

क्या है ‘अनुपमा’ का राज़? 


अनुपमा और राघव का यूं जेल में मिलना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं, बल्कि एक सोचा-समझा प्लान है. जी हां, अनु बनने वाली है सरकारी जासूस और उसका सेंट्रल जेल आना एक गर्वनमेंट स्पॉय मिशन है. दरअसल राघव के पास कुछ ऐसी ख़ुफ़िया जानकारी है, जिसका बाहर आना बेहद ज़रुरी है और इसलिए एक प्लान के तहत जानबूझकर अनुपमा को राघव का विश्वास जीतने के लिए कहा जाएगा. लेकिन आख़िर वह राज़ है क्या और अनु को ही क्यों चुना गया? 

फ़िलहाल प्रेम और राही का यह चैप्टर भले ही ख़त्म हो गया हो, लेकिन धमाकों का सिलसिला अभी जारी है. ख़ासकर होली स्पेशल होने वाला है लाजवाब क्योंकि यहीं से शुरु होगा अनुपमा की ज़िंदगी का एक नया अध्याय. क्या इस बार होगी अनुज से मुलाक़ात या अनु आ जाएगी किसी और के क़रीब?  

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.