Story Content
कैसे जुड़े हैं ड्रग डीलर, राघव, और पंखुड़ी के तार? क्या राघव की बात पर विश्वास करेगी अनुपमा? पराग नहीं, तो कौन देगा राघव को धमकी? राही या अनु, किसका साथ देगा प्रेम?
घबराई राही को समझाकर प्रेम ने उसे अनुपमा पर ग़ुस्सा न करने की सलाह दी. अनु की कोशिशों के बावजूद राघव ने उसे बंदी बनाया, तो वहीं उसे ढूंढते बापूजी को पारितोश ने दिया दिलासा लेकिन अनु की रसोई बंद कर दी. राघव ने अनु को दी धमकी, तो दूसरी तरफ़ पराग और ख्याति ने अनुपमा और राही की करी तारीफ़. अनु को पता चला राघव और पंखुड़ी कोठारी का सच, कैसे राघव ने ग़लती से राही पर किया हमला, और उसका शुक्रिया अदा करके उसने अनुपमा को उसे पुलिस के हवाले करने की इजाज़त दी. राही को ख़तरे में बताकर उसपर विश्वास न कर रही अनु से मांगी माफ़ी और राही के लिए की दुआ. कन्फ़्यूज़्ड अनुपमा पर राही ने लगाया दोष जिसमें पाखी और तोशू ने भी दिया साथ. अनु के माफ़ी मांगने पर भी राही ने अनुज का अतीत लाकर अपनी मां को ख़ूब हड़काया जिसपर उसे लगा बड़ा धक्का. ऐसे में क्या होगा तब जब बेटी के बाद नातिन पर आएगा ख़तरा?
‘पंखुड़ी’ है Drug Dealer?

ईशानी का साथ देकर ड्रग माफ़िया की ईंट-से-ईंट बजाने वाली अनुपमा पर आएगा बड़ा ख़तरा जब उसका सामना होगा ड्रग डीलर से और यह कोई और नहीं, बल्कि ख़ुद पंखुड़ी कोठारी है. जी हां, 20 साल पहले ड्रग्स के धंधे में फ़ंसकर कोठारी मैंशन छोड़कर भागी पंखुड़ी की वजह से बदनामी न झेलने के लिए पराग और मोटी बा ने उसकी मौत का झूठा खेल रचकर उसके पति राघव को फ़ंसा दिया. लेकिन क्या होगा तब जब राघव से होगी उसकी मुलाक़ात?
‘राघव’ को किससे मिली धमकी?

अनु और पंखुड़ी तो एक-दूसरे को नहीं पहचानते, लेकिन जब राघव और उसे एक साथ देखेगी उसकी बीवी, तो पंखुड़ी चलेगी एक घिनौनी चाल. वह राघव का सामना करेगी और उसे देगी धमकी कि अगर उसने केस री-ओपन कराने की कोशिश करी, तो वह राघव ही नहीं, बल्कि अनुपमा को भी तबाह कर देगी. ऐसे में क्या अनु के लिए राघव छोड़ देगा अपने हक़ की लड़ाई?
‘अनुपमा’ Vs ‘प्रेम’-‘राही’?

पहले राघव को घर देकर, और अब उसकी सच्चाई जानने के बाद भी कोठारीज़ के ख़िलाफ़ राघव का साथ देने पर राही नहीं करेगी अनुपमा को माफ़. यही नहीं, बल्कि हमेशा अनु का सारथी रहा प्रेम भी इस बार ख़ून के रिश्तों को चुनकर जाएगा अनुपमा के ख़िलाफ़. ऐसे में दोनों पति-पत्नी अनु के ख़िलाफ़ लड़ेंगे एक ऐसी लड़ाई जिसका अंत सबकुछ बदल कर रख देगा. ऐसे में क़ब और कैसे होगा प्रेम और राही को अपनी ग़लती का एहसास?
तो दोस्तों, यह थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.