Story Content
माही को किसने मारा चांटा? कैसा होगा अनुपमा का नया अवतार? किसकी कॉल से बिखर जाएगी अनु की ज़िंदगी? शो से होगा किसका एग्ज़िट?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने बापूजी को बताया कि कैसे प्रार्थना को छोड़कर आने में उसे बहुत बुरा लगा. माही के पूछने पर अनु ने उसके और आर्यन के रिश्ते पर पराग की नामंज़ूरी बताई, जिसके बाद उसने राही को सही ठहरा कर अनुपमा को काव्या से भी बुरी मां बताया, लेकिन चोरी के इल्ज़ाम पर किंजल ने उसे मारा थप्पड़. माही ने मांगी अनु से माफ़ी और आर्यन के लिए प्यार का इज़हार किया. ईशानी ने अनुपमा को आराम करने के लिए कहा, तो वहीं अंश को समझा रही परी ने करी अनु की तारीफ़. प्रार्थना को देखकर चौंकी राही और प्रेम भी रोने लगा, लेकिन उसे प्रेम-राही के साथ सोते देख गौतम को नहीं हुई चिंता. पराग ने दिया अनुपमा को दोष, लेकिन ख्याति ने इसे कोठारीज़ की ग़लती बताया. कॉल पर राघव के सामने इमोश्नल हुई अनु, लेकिन परेशान राघव ने उसे दिया सहारा. राही को आया बुरा सपना, तो वहीं अनु की रसोई में राघव ने उसे भरोसा दिलाया और कृष्ण-कुंज में मनाया मदर्स डे जहां अनुपमा ने बा को भी विश किया. प्रेम ने मोटी बा, ख्याति, और मीता के साथ किया सेलिब्रेट, लेकिन क्या मांओं की अग्निपरीक्षा का समय आने वाला है?
‘अनुपमा’ को किसने किया कॉल?
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो माही को ढूंढ रही अनु के पास आएगा उसका कॉल जिसके बाद सबकुछ तबाह होने वाला है. दरअसल घबराई माही अनुपमा को फ़टाफ़ट मंदिर बुलाएगी जहां वह और आर्यन शादी को जोड़े में तैयार खड़े होंगे. चौंकी अनु जब माही से करेगी सवाल, तो वह उसे आशीर्वाद देने के लिए कहेगी, लेकिन जब इस शादी के बाद कोठारी मैंशन में आएगा तूफ़ान, तो तबाह सिर्फ़ अनुपमा की ज़िंदगी होगी. क्या ग़ुस्साई राही इस बार तोड़ देगी सारे रिश्ते?
कैसी है नई ‘अनुपमा’?
कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में 1 साल के लीप के बाद एक सक्सेसफ़ुल बिज़नेसवुमन बन चुकी अनु का एक नया ही रुप सामने आने वाला है. सालों तक अपने परिवार, यहां तक की अपनी बेटी की भी नफ़रत झेल चुकी अनुपमा अब पूरी तरह से बदल चुकी है और सिर्फ़ अपने करियर और अपनी ख़ुशियों को आगे रखती है. ऐसे में क्या होगा तब जब एक बार फ़िर गिड़गिड़ाती हुई राही से होगा उसका सामना, क्या वह उसे अपनाएगी या अपनी नई इमेज बनाए रखेगी?
‘अनुपमा’ से किसका Exit?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल से एक अहम क़िरदार हमेशा के लिए जाने वाला है. कौन? हम बात कर रहे हैं राघव की, जो लीप के बाद शो में नहीं दिखेगा. लेकिन क्यों? क्योंकि जैसे अनु ने अमेरिका में अपनी नई ज़िंदगी शुरु की है, वैसे ही राघव भी लाइफ़ में फ़्रेश स्टार्ट ले चुका है. तो क्या उसका इंसाफ़ अधूरा रह जाएगा या यूएस में जुड़ेंगे पंखुड़ी के तार?
Comments
Add a Comment:
No comments available.