Story Content
आर्यन-माही के बाद अब किसपर गिरी गाज? क्यों एक बार फ़िर अनुपमा के ख़िलाफ़ हुई राही? अनु के किस अपने से मिलेगा उसे धोखा? किस नई लव स्टोरी से मचेगा कोहराम?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने मोटी बा को दिया क़रारा जवाब, लेकिन उसकी गुहार पर भी दोष अनु के सिर ही मढ़ा गया. राघव ने दिया अनुपमा का साथ और मोटी बा को दी चेतावनी. अंश का शुक्रिया अदा करके प्रार्थना ने अनु से मिलने की ठानी. दोनों की मुलाक़ात के बाद पाखी और बा ने अंश पर लगाया प्रार्थना के साथ अफ़ेयर का इल्ज़ाम, जिसपर अनुपमा ने उनकी बोलती बंद कर दी, लेकिन उनके सवालों से चौंक गई. आर्यन की माही से शादी की ज़िद पर राही को लगा झटका, तो वहीं मोटी बा को सपने में देखकर अनु ने अंश और प्रार्थना के रिश्ते को नकारा. प्रेम और राही में हुई सुलह, तो वहीं ख्याति और राही हुए एक-दूसरे के ख़िलाफ़, और मीता को भी हुई प्रेम और राही की चिंता. अंश के समझाने पर अनुपमा ने किया सवाल, लेकिन उसके समझाने पर अंश का साथ भी दिया. ऐसे में क्या होगा तब जब गौतम का भंडाफ़ोड़ करने ख़ुद कोठारी मैंशन जाएगी अनु?
‘अनुपमा’ के ख़िलाफ़ होगी ‘राही’?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में गौतम से भागकर कृष्ण-कुंज पहुंची प्रार्थना मांगेगी अनुपमा से मदद. वहीं कोठारी मैंशन में गौतम सबको बताएगा कि मां न बनने की वजह से प्रार्थना ने उसे छोड़ दिया, लेकिन तभी अनु उसकी बीवी के साथ आकर बताएगी कि कैसे नौकरी करने की ख़्वाहिश पर प्रार्थना को ज़बर्दस्ती मां बनने पर मजबूर करने वाले गौतम से ईज़्ज़त बचाकर भागी है उसकी बीवी. लेकिन इस बार भी राही अनु पर कोठारीज़ के मामले में दख़लअंदाज़ी का इल्ज़ाम लगाकर उसीसे करेगी सवाल. ऐसे में क्या होगा अनुपमा का रिएक्शन?
‘अनुपमा’ को कौन देगा धोखा?

कयास लगाए जा रहे हैं कि मौक़े का फ़ायदा उठाकर गौतम अंश और प्रार्थना पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफ़ेयर का इल्ज़ाम लगाएगा जिसके बाद अनु सबके सामने दोनों के रिश्ते पर पूरा-पूरा भरोसा दिखाकर इस बात को झूठा ठहराएगी. लेकिन कुछ ही समय बाद, अंश और प्रार्थना को होगा एक-दूसरे से प्यार और उन्हें एकसाथ देखकर मोटी बा करेगी अनुपमा को बेइज़्ज़त. क्या अनु यह धोखा झेल पाएगी?
शो में नई Love Story?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन-माही और अंश-प्रार्थना के बाद अब होगा कोठारीज़ और शाह्ज़ का एक और क्रॉसओवर. जी हां, इस बार सच्ची-मुच्ची का प्यार कर बैठेंगे राजा और ईशानी. लेकिन इससे पहले कि वह यह सब अनुपमा को बताएंगे, उनका राज़ खुल जाएगा. तो फ़िलहाल तीनों तरफ़ से घिरी अनु क्या करेगी अब?
तो दोस्तों, आगे शो में क्या होने वाला है, आपको क्या लगता है?




Comments
Add a Comment:
No comments available.