Story Content
अनुपमा को ख़तरे से कैसे बचाएगी राही? पराग कोठारी के साथ होगा कौन-सा हादसा? अनु कैसे बनेगी कोठारीज़ का सहारा? शो में शुरु होगी किसकी लव-स्टोरी?
मोटी बा और ख्याति को बाहर जाने के लिए कह रही अनुपमा ख़ुद पर लगे इल्ज़ामों से दुखी हो गई, लेकिन उसने प्रार्थना का साथ नहीं छोड़ा, पर मोटी बा ने उसपर प्रार्थना और माही, दोनों को चुराने का तंज कसा. उनके जाते ही माही के इल्ज़ाम झेल रही अनु ने उसे बंधाया ढांढस, जिसके बाद हुआ दोनों का री-यूनियन. राही की टौंट के ख़िलाफ़ प्रार्थना ने आर्यन की मौत के लिए अनुपमा को दोष देने से मना कर दिया. लेकिन माही की दोबारा शादी कराने का फ़ैसला कर चुकी अनु को कोठारीज़ से डरी बा नहीं, बापूजी का मिला साथ, और अनुपमा ने भी उम्मीद जताते हुए अंश और प्रार्थना की ख़ुशहाल शादी की दुआ मांगी. ऐसे में बा के कहने पर भी अनिल और मीता ने प्रार्थना की रस्म प्रेम और राही को दी, लेकिन घबराई राही को दिखा आग पकड़ता अनु का दुपट्टा. क्या होगा अब?
‘पराग’ पर क्यों आई मुसीबत?

फ़िलहाल अंश और प्रार्थना की शादी के कामकाज में लगी अनुपमा को अचानक शादी के दिन शाह हाउस के पास दिखेगा पराग कोठारी जो अपनी आलीशान गाड़ी के पीछे सिसक रहा है. दरअसल ये प्रोमो एक नए ट्विस्ट की तरफ़ इशारा करता है जिसके मुताबिक़ प्रार्थना की ख़ुशियों से बौख़लाया गौतम धोखे से कोठारी अंपायर हड़प लेगा और पराग अपना मानसिक संतुलन खो देगा. ऐसे में कौन लाएगा पराग को इस हालत से बाहर?
‘अनुपमा’ चलाएगी कौन-सा जादू?

पराग कोठारी के पागल होने पर पूरी कोठारी फ़ैमिली बिखर जाएगी, और तब मोटी बा को होगा अपनी सबसे बड़ी ग़लती का एहसास और बेघर होने के बाद वह ख़ुद शाह हाउस जाकर प्रार्थना और अनु को आगे रगड़ेगी अपनी ऊंची नाक़. ऐसे में अनुपमा पूरी कोठारी फ़ैमिली को अपने घर में देगी सहारा और-तो-और बनाएगी एक ऐसा प्लान जिसमें फ़ंसकर गौतम ख़ुद अपनी बर्बादी की कहानी लिखेगा. क्या इसके बाद ख्याति का दिल भी पिघलेगा?
‘अनुपमा’ में नई लव-स्टोरी?

अनु ने फ़ैसला कर लिया है 2 ज़िंदगियां बदलने का, प्रार्थना और माही. ऐसे में जल्द ही शो में होगी एक नई एंट्री जो बनेगा माही का लव-इंट्रस्ट. जी हां, ये शख़्स कुछ ही दिनों में माही का दिल जीत लेगा और दोनों लेंगे शादी का फ़ैसला, लेकिन बौख़लाई ख्याति है इस हरक़त के ख़िलाफ़ और वह एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाकर ये शादी रोकने की कोशिश करेगी. ऐसे में क्या होगा तब जब होगी 2 मांओं की तक़रार?
दोस्तों, क्या आपको लगता है राही अनुपमा से माफ़ी मांगेगी? कमेंट करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.