Story Content
राही और अनुपमा की क्यों हुई बहस? आख़िर राघव ने क्यों वापस लिया अपना केस? क्या है उसका सीक्रेट प्लान? राही ने अनु के सामने रखी कौन-सी शर्त?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने मां-बाप के प्यार को समझाकर डरी हुई परी को ढांढस बंधाकर सुलाया, और किंजल की बेल का इंतज़ाम करने की ठानी लेकिन तभी अंश की बात पर उसे लगा झटका. पारितोश और शाह्ज़ की वजह से शर्मिंदा राही को प्रेम ने दिया दिलासा और दोनों ने तोशू को पैसे देने का फ़ैसला किया. दूसरी तरफ़ अनु को बहलाने के लिए पारितोश ने राघव को दिया दोष. पाखी और बा ने अनुपमा को कोसा, और परी को प्रेम और राही ने दिया सहारा. अनु के समझाने पर भी राही ने उसे कोसा और तोशू को पैसे देकर किंजल की बेल कराई. दुखी अनुपमा ने अनुज से किया सवाल और किंजल की गिरफ़्तारी पर अपने ही बच्चों की लानतों से दुखी होकर उसे वापस आने को कहा, और तभी अंश ने अनु को बताया कि राघव ने केस वापस ले लिया है. तो अब क्या कोठारीज़ का राज़ राज़ ही रह जाएगा?
‘राघव’ ने क्यों बदला फ़ैसला?

अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर ऐसा क्या हुआ कि राघव ने अपना केस वापस ले लिया? दरअसल यह सब पारितोश की धमकी की वजह से हुआ है. जी हां, सेंट्रल जेल जाकर तोशू ने राघव को धमकी दी कि अगर उसने अपना केस वापस नहीं लिया तो वह फ़िर कभी अनुपमा का चेहरा नहीं देख पाएगा और पूरी शाह फ़ैमिली उसे डिसओन कर देगी. लेकिन क्या होगा तब जब अनु को इस धमकी के बारे में पता चलेगा?
क्या है ‘राघव’ का Plan?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राघव ने केस वापस लेकर कोठारीज़ पर एहसान यूं ही नहीं किया, बल्कि इसके पीछे उसका बहुत बड़ा प्लान है. दरअसल अनु की रसोई में अनुपमा के साथ काम करते हुए वह कोठारीज़ की हरक़तों पर भी नज़र रखेगा और मौक़ा मिलते ही लेगा उनसे अपना 20 साल पुराना बदला. लेकिन कैसे, यह जानने के लिए आपको करना होगा थोड़ा इंतज़ार.
‘राही’ की शर्त मानेगी ‘अनुपमा’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव को अनु की रसोई में देखकर ग़ुस्साई राही अपनी मां के सामने एक बड़ी शर्त रखेगी. वह उससे कहेगी कि या तो राघव वहां काम कर सकता है, या फ़िर राही, यानि कि अनु को किसी एक को चुनना होगा. लेकिन इस बार अनुपमा राही को यह साफ़ कर देगी कि वह राघव का ही साथ देने वाली है जिसके बाद राही क़सम खाएगी अनु की रसोई में दोबारा कभी क़दम न रखने की. ऐसे में क्या कभी सुधर पाएंगे मां-बेटी के रिश्ते?
दोस्तों, वीडियो अच्छी लगी हो तो बैल आइकन प्रेस करके बने रहें इंस्टाफ़ीड के साथ, क्योंकि कल होने वाला है कुछ बहुत ख़ास.




Comments
Add a Comment:
No comments available.