Story Content
कैसे हुआ अनुपमा और राही का हिट-एंड-मिस? कॉम्पटीशन के सेकंड राउंड में आया कौन-सा ट्विस्ट? कहां हुई मां-बेटी की मुलाक़ात? प्रीत को क्यों लगा झटका?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक जज ने डांस रानीज़ का मज़ाक उड़ाया, लेकिन बाक़ी दोनों ने उन्हें क्वालिफ़ाय कर दिया जिसपर अनुपमा ने ग़लतियां सुधारने का वादा किया. जजेज़ के कहने पर अनु ने दिया उन्हें भरोसा, लेकिन मालती देवी के बारे में बात करने से मना किया जिसपर प्रीत को हुआ शक़. चॉल लौटी अनुपमा की हुई तारीफ़, लेकिन प्रीत के पूछने पर भारती ने उसे अनु का अतीत जानने से मना किया, अनुपमा से हुई उसकी बहस, लेकिन फ़िर सबने जश्न मनाया. प्रीत के पूछने पर डांस से डरने की बात क़बूल कर रही अनु को आया प्रेम का कॉल और उसके क्वालिफ़ॉय होने की बात पर प्रेम ने उसके जीतने की दुआ मांगी. अनुपमा ने बनाया सरिता के लिए पेस्ट, पर प्रीत के कहने पर अनु ने कैमरे का सामना नहीं किया, पर रिपोर्टर्स के सवालों का दिया जवाब और प्रीत ने भी की उसकी तारीफ़. लेकिन मनोहर पंडित से क्लासिकल डांस सीखने चली राही का पर्स लौटाने जा रही अनुपमा से हुआ हिट-एंड-मिस, क्या जल्द होगी मुलाक़ात?
Second Round में कौन-सा धमाका?

कयास लगाए जा रहे हैं कि डांस कॉम्पटीशन के सेकंड राउंड में वह होगा जिसका प्रेम को डर सता रहा है. जी हां, इस राउंड में डांस रानीज़ का सामना होगा राही की टीम से, जहां दोनों को एक ही स्टेज पर एक-दूसरे के ख़िलाफ़ डांस करके अगले राउंड के लिए अपनी जगह पक्की करनी होगी. ऐसे में होगा बहुत बड़ा धमाका जब मां और बेटी आएंगे आमने-सामने. क्या टूटेंगे सपने या होगा कोई चमत्कार?
कहां मिलेंगे मां-बेटी?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में राही की सच्चाई से अंजान उसका पर्स लौटाने जा रही अनु बीच सड़क पर राही से करेगी मुलाक़ात, और तब खुलेगा मनोहर पंडित की शिष्या अनुपमा का राज़. ऐसे में जब तीनों वापस मनोहर के घर आएंगे, तो सबके सामने राही देगी अपनी मां को डांस चैलेंज और अपना सारा ग़ुस्सा हर डांस स्टेप में निकाल देगी. हालांकि अनु का डांस दुख और ख़ुशी से भरा होगा. तो किसकी होगी जीत और कौन मानेगा हार?
‘अनुपमा’ पर कौन-सी मुसीबत?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िलहाल प्रीत के शक़ के दायरे में आई अनुपमा पर आने वाली है एक और मुसीबत. जी हां, मालती देवी का नाम सुनकर प्रीत धीरे-धीरे करेगी जांच-पड़ताल जिसके बाद उसे पता चलेगा अनु का सच. ऐसे में जब वह डांस रानीज़ के सामने करेगी अनुपमा का पर्दाफ़ाश, तो उसे ग़लत समझकर सब कॉम्पटीशन छोड़ने का फ़ैसला करेंगे, लेकिन तब अनु और भारती मिलकर बताएंगे पूरा सच. पर क्या राही और अनुपमा का रिश्ते का सच डांस रानीज़ को तबाह कर देगा?
तो दोस्तों, क्या आपको लगता है राही का सच जानकर अनु कॉम्पटीशन से पीछे हटेगी? कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.