Story Content
किसने की अनु के साथ बदतमीज़ी? प्रेम की किस मांग से हिल जाएगा पराग? प्रेम, कोठारीज़, अनुपमा, और राही, इस महामिलन का क्या होगा अंजाम? अनु और राही ने कैसे दिया कोठारीज़ को ईंट का जवाब पत्थर से?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक तरफ़ अनु और राही
कर रहे हैं मेहनत, तो वहीं मोटी बा कर रही हैं पराग से अनुपमा की चुगली. पराग को
आई प्रेम की याद जिसपर गौतम को चढ़ा ग़ुस्सा. मोटी बा ने प्रार्थना को अनु और राही
पर नज़र रखने के लिए कहा, वहीं कृष्ण-कुंज में पाखी के भड़काने पर माही ने राही को
कभी माफ़ न करने का फ़ैसला लिया. बादशाह के बताने पर राही वॉशरुम तो पंहुची, लेकिन
वहां उसे गौतम मिला. शाह फ़ैमिली में बा ने की माही की तारीफ़, तो वहीं बापूजी के
राही की तारीफ़ करने पर माही को लगा झटका. प्रेम को पता चला ऑर्डर का सच. जानकी के
कहने पर ख्याति से पूछकर अनुपमा किचन में पानी लेने गई, लेकिन मोटी बा से टकराकर
सब गिर गया जिसके बाद पराग ने ख्याति से अनु को वापस भेजने के लिए कहा, जिसे सुनकर
अनुपमा को लगा झटका. लेकिन क्या होगा तब जब अनुपमा के साथ होगी कोठारी मैंशन में
बदतमीज़ी?
‘अनुपमा’ के
साथ किसने की बदतमीज़ी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रार्थना का पति गौतम
अनु को सबके सामने न सिर्फ़ बेइज़्ज़त करेगा, बल्कि उसे उंगली दिखाकर वहां से जाने
को कहेगा. बस, ऐसे में चढ़ेगा हमारी झांसी की रानी राही का पारा, और वह उसी उंगली
को मरोड़कर सिखाएगी गौतम को बढ़िया सबक. तब पराग के दिए पैसों पर 1 रुपए का चढ़ावा
चढ़ाकर दोनों मां-बेटी वहां से चले जाएंगे. लेकिन जाते-जाते होने वाला है कौन-सा
महाकांड?
‘प्रेम’ का
पर्दाफ़ाश!
कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे ही अनु और राही पीछे मुड़ेंगे,
वहां प्रेम खड़ा होगा, लेकिन इससे पहले कि तीनों में से कोई कुछ बोले, ख़ुशी से
बौखलाया पराग प्रेम को गले से लगा लेगा. तब, सबके सामने पराग करेगा प्रेम और उसके
रिश्ते का ख़ुलासा जिसके बाद धोखे की चोट खाए मां-बेटी प्रेम को कभी माफ़ न करने
की क़सम खाएंगे. लेकिन आख़िर प्रेम की किस मांग से चौंक जाएंगे सब?
‘प्रेम’ ने
‘पराग’ से क्या मांगा?
ग़ुस्से में बौखलाया प्रेम अपने बाप से करेगा एक ऐसी
डिमांड कि पूरा कोठारी मैंशन ही नहीं, बल्कि अनुपमा और राही भी चौंक जाएंगे. दरअसल
प्रेम पराग से कहेगा कि वह अनुपमा से माफ़ी मांगे. ऐसे में देखना यह होगा कि बेटे
का मोह या मां की इज़्ज़त, किस तरफ़ झुकेगा पराग. और क्या राही और अनु प्रेम को
अपनाएंगे?
तो दोस्तों, प्रेम का सच सामने आने के बाद राही और अनुपमा हमेशा-हमेशा के लिए उसका साथ छोड़ देंगे. लेकिन कहानी में ट्विस्ट्स आते रहेंगे, और लोगों के फ़ैसले बदलते रहेंगे. बस आप बनें रहें हमारे साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.