Story Content
कौन करेगा राही की टीम को बर्बाद? किसके सामने होगा गौतम का भंडाफ़ोड़? क्या राही डांस रानीज़ के आगे झुकेगी? शादी से पहले होगा कौन-सा कांड?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में डांस रानीज़ पर चोरी का इल्ज़ाम लगा रहीं पाखी, राही, और पारितोश के मुंह पर लगा ताला जब सरिता ने बताया कि रिकॉर्डिड वीडियो में दिख रहे लाल कपड़े के अंदर प्रार्थना के गहने नहीं, बल्कि उसकी बीमार बेटी के लिए सामान था. इतने बड़े इल्ज़ाम के बाद जसप्रीत ने सबके साथ वहां रुकने से मना कर दिया. ऐसे में जब पाखी को थप्पड़ मारकर उसे घुटनों पर लाते हुए डांस रानीज़ से माफ़ी मांगने पर मजबूर कर चुकी अनुपमा राही से करेगी वही उम्मीद, तो वह ऐसा करने से साफ़ मना कर देगी. तो क्या अनु को छोड़ होटल चली जाएंगी डांस रानीज़?
‘राही’ को किसने किया बदनाम?

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रार्थना के गहने चोरी होने से लेकर पाखी और राही के माफ़ी मांगने तक, सबकुछ रिकॉर्ड होकर पहुंचेगा मीडिया के पास. बताने की तो ज़रुरत ही नहीं है कि ये महान काम मिस्टर तोशू ही करने वाले हैं. ऐसे में सबके सामने पाखी और राही की सरेआम बदनामी होगी और डांस रानीज़ के लिए पब्लिक सपोर्ट बढ़ जाएगा, और हमेशा की तरह, इसका इल्ज़ाम भी कोठारीज़, माही, पाखी, और राही अनुपमा के सिर ही मढ़ेंगे. तो क्या कभी पारितोश का सच सामने आ पाएगा?
‘गौतम’ को किसने पकड़ा?

ख़बरों के मुताबिक़ फ़िलहाल अंश और प्रार्थना की शादी से सबसे ज़्यादा बदहाल गौतम यह रिश्ता तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है और सालों से कोठारी मैंशन में रहकर वहीं की जड़ काटते-काटते वह इतना कॉन्फ़िडेंट हो चुका है कि बिना किसी डर परवाह के दिन-दहाड़े अपने गुर्गों को कॉल करके प्रार्थना की बर्बादी का हुक़्म देगा. लेकिन उसे नहीं पता कि पराग ने उसकी सारी बातें सुन लीं हैं, और-तो-और उसके पापों का घड़ा भरेगा तब जब पराग उसका कॉलर पकड़कर सबके सामने उसे बेईज़्ज़त करके सिखाएगा सबक़. लेकिन क्या मोटी बा को पराग पर भरोसा होगा या इसबार भी वह देंगी जमाई जी का साथ?
कहां गई ‘प्रार्थना’?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से ठीक 1 दिन पहले अचानक प्रार्थना ग़ायब हो जाएगी और अंश से लेकर अनु तक, सबके होश उड़ जाएंगे, और शक़ जाएगा सिर्फ़ एक शख़्स पर, गौतम, क्योंकि उसके पास ये कांड करने के लिए वजह भी है और मौक़ा भी. लेकिन क्या सच में ये गौतम की हरक़त है या इस बार कोई नया दुश्मन आएगा?
दोस्तों, क्या आपको लगता है कॉम्पटीशन के फ़िनाले तक राही को अक़्ल आ पाएगी? कमेंट करके हमें बताएं अपनी राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.