Story Content
पाखी के किस इल्ज़ाम पर चौंकी अनुपमा? राही और अनु ने क्यों मिलाया हाथ? मां-बेटी क्यों लगाएंगे एक-दूसरे को गले? संगीत सेरेमनी में होगा कौन-सा हादसा?
अनुपमा ने राही से किया सवाल और उसकी तारीफ़ भी की, लेकिन राही के इग्नोर करने पर अनु ने उससे अंश और प्रार्थना की शादी के बाद लौटने का वादा किया, जिसपर वह मान गई. लेकिन सपना टूटने के बाद उसने की डांस प्रैक्टिस और बा के कहने पर शादी और डांस, दोनों संभाला. बाद में बा के ग़ुस्से पर उसे लगा झटका, और उन्हें समझाया, साथ ही अनुज की तारीफ़ सुनकर बा को दिया सहारा और एक सरप्राइज़. माही और परी के साथ आई राही ने पराग की तरफ़ से प्रार्थना का दिया शगुन, लेकिन पाखी को अनुपमा और सरिता पर हुआ शक़. अनु को तैयार कर रही जसप्रीत और भारती को राही ने देख लिया, लेकिन अनुपमा के चाहने के बावजूद राही ने रिश्ते सुधारने से मना कर दिया. ऐसे में पाखी के वार से कैसे बचेंगी हमारी डांस रानीज़?
‘प्रार्थना’ को क्यों लगा झटका?

पराग के भेजे गहने और कपड़े देखकर सातवें आसमान पर पहुंची प्रार्थना जल्द ही ज़मीन पर धड़ाम से गिरने भी वाली है. दरअसल संगीत में शोर-शराबे के बीच मचेगा तूफ़ान जब सबको पता चलेगा कि प्रार्थना के गहने चोरी हो गए हैं. बस, ये सुनते ही शाह्ज़ से कोठारीज़ तक, सब-के-सब चौंक जाएंगे. जहां सिर्फ़ घरवाले हैं, वहां ये हिमाक़त किसने की? क्या एक बार फ़िर ये सब पारितोश का किया-धरा है, या इस बार इसके पीछे कोई और है?
‘पाखी’ पर क्यों भड़की ‘अनुपमा’?

फ़िलहाल पारितोश ने सरिता को लाल कपड़े में बंधी एक चीज़ किसी शख़्स को देते हुए रिकॉर्ड कर लिया है, और-तो-और उससे टकराई पाखी को भी पता चल गया है ये राज़. ऐसे में अनु और डांस रानीज़ को उनकी औक़ात दिखाने चली पाखी संगीत सेरेमनी में सबके सामने प्रार्थना के खोए हुए गहनों की चोरी के लिए डांस रानीज़ पर फ़ोड़ेगी ठीकरा. ऐसे में अनुपमा कैसे करेगी उसका मुंह बंद?
‘अनुपमा’-‘राही’ क्यों लगेंगे गले?

अंश और प्रार्थना की संगीत सेरेमनी में मराठी गाने पर जमकर नाच रहे मां-बेटी और उनकी टीमें पल भर के लिए कॉम्पटीशन की बात भुलाकर बस इस फ़ंक्शन को एंजॉय करेंगी. ऐसे में जब पूरा परिवार एकसाथ ख़ुशी मनाएगा, तब अनजाने में ही सबके गले लगा रही राही अनु को भी हग कर लेगी, और वह भी, थोड़ी देर के लिए ही सही, अपनी बेटी के इस प्यार को अपना लेगी. लेकिन क्या राही को कभी होगा अपनी ग़लती का एहसास?
दोस्तों, आपको क्या लगता है, किसने चुराए हैं प्रार्थना के गहने? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.