Story Content
किसने किया राही पर जानलेवा हमला? किस तिकड़ी की अनुपमा ने निकाली हवा? प्रेम और राही ने क्यों रखी पार्टी? राघव के अतीत का ख़ुला कौन-सा पन्ना?
प्रेम को हुआ पराग पर शक़, लेकिन पिता से मिला मुंहतोड़ जवाब जिसका मोटी बा ने भी दिया साथ. बहुत समझाने पर भी ग़ुस्साए प्रेम और राही को मोटी बा ने दिया झूठा दिलासा, लेकिन अनुपमा को आई अतीत की याद और उसने किया मोटी बा से सवाल. प्रेम के क़सम देने पर मोटी बा ने क़बूला सच जिसपर गौतम हुआ ख़ुश, लेकिन दुखी प्रेम और राही का साथ देकर अनु ने किया मोटी बा की पिछड़ी सोच का ख़ुलासा और दोनों की हुई तगड़ी बहस. राही के इल्ज़ाम पर मोटी बा ने उसे और अनुपमा को बताया क़सूरवार और बा ने भी दिया उनका साथ, लेकिन अनु ने याद दिलाया अतीत और पराग को भी दिया क़रारा जवाब. लेकिन राही पर आने वाली एक और ख़तरनाक़ मुसीबत से कैसे बचाएगी उसे अनुपमा?
‘प्रेम’-‘राही’ की Party में हादसा?

एडमिशन कैंसल होने के दुख से ग़ुज़र रहे प्रेम और राही कोठारी मैंशन छोड़कर अपने नए फ़्लैट में शिफ़्ट होंगे. अपने साथ हुए धोखे से उबरने के लिए वह दोनों एक छोटी-सी हाउसवॉर्मिंग पार्टी रखेंगे जिसमें सिर्फ़ कोठारी फ़ैमिली की बच्चा पार्टी होगी इनवाइट. लेकिन इस पार्टी के पहले होगा कौन-सा बड़ा हादसा?
‘राघव’ का ‘राही’ पर हमला!

पार्टी के लिए तैयारी करती राही होगी फ़्लैट पर अकेली और तभी कोई पीछे से उसपर हमला करेगा जो और कोई नहीं, राघव है. वह चिल्लाती हुई राही का मुंह पकड़कर उसे चुप कराने की कोशिश करेगा, लेकिन वह किसी तरह चाकू से उसपर वार करेगी जिसके बाद घायल हाथ के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे राघव की मरहम पट्टी करेगी अनु. लेकिन उसकी वजह से राही को लगेगी चोट. ऐसे में क्या होगा तब जब अनुपमा को पता चलेगा सच?
क्या है ‘राघव’-‘राही’ का रिश्ता?

राघव का राही पर हमला अचानक ही नहीं किया गया, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा राज़ है. जी हां, राही, राघव, और अनु के अतीत की डोर आपस में उलझी है. दरअसल राघव का माया के अतीत से गहरा कनेक्शन है, और इसलिए वह राही के पास उसे कुछ बताने आया था. लेकिन आख़िर कौन है राघव और वह माया को कैसे जानता है, और सबसे बड़ी बात तो ये कि आद्या से राही के नाम का लिहाफ़ ओढ़ चुकी उसकी बेटी को उसने कैसे पहचाना?
तो दोस्तों, शो में पहले मोटी बा और अब राघव, विलेंस की कोई कमी नहीं है. लेकिन क्या राघव सच में विलेन है या किसी के झूठे इल्ज़ामों का दंश झेल रहा एक बेबस शख़्स?




Comments
Add a Comment:
No comments available.