Story Content
क्या एक बार फ़िर इतिहास ख़ुद को दोहराएगा? क्या प्रेम और राही करियर नहीं, संभालेंगे बच्चे? क्या अनु छीन लेगी अपनी ही बेटी की ख़ुशी? शो में कब आएगा शॉर्ट लीप?
वसुंधरा की टौंट सुनने के बाद हुआ मां-बेटी का सामना
जिसके बाद अनुपमा के सुनाने पर प्रेम और राही ने मिलकर मांगी माफ़ी. बा ने राही को
सुनाई खरी-खरी और अनु ने भी दोनों को समझाया. पारितोश ओर अंश के रॉयल्टी ट्रीटमेंट
से प्रेम को हुई चिढ़, तो वहीं ग़लती से राधा ने प्रार्थना को कॉल कर दी, जिसके
बाद प्रेम की हालत पर चिढ़े हुए पराग को गौतम ने भड़काया. अनु, बा, और बापूजी के
मैरिज प्रपोज़ल पर मोटी बा ने किया सवाल तो बा ने दिया राही को दोष, लेकिन पराग के
मना करने के बाद भी प्रेम के कहने पर मोटी बा ने हां कह दिया और प्रेम के साथ
अनुपमा ने अदा की एक रस्म. पराग के पूछने पर मोटी बा ने बताया सच और उसे भरोसा दिया.
ऐसे में क्या होगा तब जब पराग अपने बेटे को पानी-पूरी के स्टॉल पर बर्तन धोते
पकड़ेगा?
‘अनुपमा’ क्यों बनेगी विलेन?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में होटल मैनेजमेंट का कोर्स
करने जा रही राही को शादी की ज़िम्मेदारियां देकर मोटी बा वही करेगी, जो सालों
पहले बा ने अनु के साथ किया था. लेकिन इस बार अनु इतिहास दोहराने नहीं देगी और
इसलिए पराग और मोटी बा के इरादे समझकर तोड़ देगी प्रेम और राही का रिश्ता. लेकिन
क्या उसका यह क़दम कर देगा उसे अपनी ही बेटी से दूर?
‘अनुपमा’ में आएगा शॉर्ट लीप!

राही और प्रेम की शादी के बाद शो में आने वाला है
शॉर्ट लीप, जहां हम देखेंगे कि कैसे प्रेम अनु की रसोई छो ड़कर कोठारी अंपायर संभालेगा. वहीं, राही भी धीरे-धीरे अपने सपने भूलकर कोठारी
मैंशन की ज़िम्मेदारी लेगी. यही नहीं, बल्कि बहुत जल्द सीरियल में गूंजेगी किलकारी
जब प्रेम और राही बनेंगे मम्मी-पापा. तो क्या यह राही के सपनों का द
एंड है या पिक्चर अभी बाक़ी है?
‘राही’ बन जाएगी दूसरी ‘अनुपमा’?

राही और प्रेम मां-बाप बनने के बाद अपने बच्चे की
ख़ातिरदारी में जुटे रहेंगे और ऐसे में दोनों के करियर गोल्स हवा हो जाएंगे. लेकिन
तब राही को होगा एहसास कि उसने मोटी बा के जाल में फ़ंसकर ज़िंदगी की सबसे बड़ी
ग़लती की है. ऐसे में एक बार फ़िर अनु की मदद से वह देगी अपने सपनों को उड़ान.
लेकिन क्या ये सफ़र होगा इतना आसान?
तो दोस्तों, शो में आने वाला है एक और लीप जो कहानी का रुख़ 360 डिग्री पर मोड़ देगा. ऐसे में क्या अनुज कपाड़िया मारेंगे एंट्री? ये देखना दिलचस्प होने वाला है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.