Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Baa की ज़ान बचाने लौटेगी Anu?

अनुपमा लौटेगी कृष्ण-कुंज, इसबार बा के लिए! लेकिन क्या उनकी जान बच पाएगी? कॉम्पटीशन जीतने के लिए राही को डांस करना पड़ेगा अनु के साथ, क्या वह कर पाएगी ये काम? पराग कोठारी क्यों लेगा बड़ा फ़ैसला? जानें शो में आने वाले 3 महाट्विस्ट्स!

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 09 July 2025

कृष्ण-कुंज में कौन हुआ बेहोश? कॉम्पटीशन में क्यों साथ आएंगे मां-बेटी? क्या है पराग कोठारी का बड़ा फ़ैसला? क्या अनुपमा और राही के बीच की दूरी मिटा पाएगा ये कॉम्पटीशन? 

जहां एक तरफ़ राही को क्लासिकल डांस के लिए उक़सा रहा प्रेम उसे अनु के क़रीब ले जाना चाहता है, वहीं राही का मक़सद अनुपमा से अपने आप को हमेशा-हमेशा के लिए अलग करना है. दूसरी तरफ़ डांस कॉम्पटीशन में रजिस्ट्रेशन कराने गए अनु, जसप्रीत, और रीटा को कुछ कंटेस्टेंट्स ने नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश करी, लेकिन ग़ुस्साई जसप्रीत को अनुपमा ने धैर्य रखने को कहा. कहने की ज़रुरत नहीं कि मां-बेटी के लिए ये सफ़र इतना आसां नहीं होने वाला. ऐसे में क्या दोनों की मुश्किलें ही लाएंगे अनु और राही को एक-दूसरे के क़रीब? आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं शो में आने वाले उन 3 ख़ुलासों के बारे में जो पूरी कहानी पलटकर रख देंगे. 

‘कृष्ण-कुंज’ में किसकी हालत ख़राब?


हमेशा पैसे कमाने की होड़ में लगा पारितोश इस बार कुछ ऐसा करेगा कि कृष्ण-कुंज में आएगा बवाल. जी हां, आस-पड़ोस से विंटेज आइटम्स बेचकर लखपति बनने के ख़्वाब देख रहा तोशू अपने लालच में बा का सदियों पुराना झूला ही बेच देगा जिसके बाद सदमे में बा की तबियत ख़राब हो जाएगी और वो बेहोश होने वाली है. ऐसे में एक बार फ़िर तोशू पर पूरा परिवार बिफ़र जाएगा और बा को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ जाएगा. तो क्या बा के लिए झूला वापस ला पाएगा पारितोष या इस बार अनुपमा की होगी वापसी?

‘अनुपमा’-‘राही’ क्यों नाचेंगे साथ?


फ़िलहाल अपनी-अपनी डांस टीम्स बनाकर कॉम्पटीशन का हिस्सा बने अनुपमा और राही के इस सफ़र में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट. दरअसल दोनों टीम्स में कुछ मुश्किलों की वजह से ऐन मौक़े पर मां-बेटी को साथ में देनी पड़ेगी डांस परफ़ॉर्मेंस जिस दौरान पल भर के लिए ही सही, अनु और राही महीनों बाद एकसाथ ख़ुश दिखाई देंगे. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि जीत दोनों की होगी? 

‘पराग’ का क्यों चढ़ा पारा?


जल्द ही पराग कोठारी एक ऐसा फ़ैसला लेने वाला है जो पूरे कोठारी अंपायर और कोठारी मैंशन की क़िस्मत बदल देगा. दरअसल किंजल के ख़ुलासे के बाद ऑफ़िस जा रहे पराग को पता चलेगा कि सालों से गौतम इल्लीगली फ़ंड्स की हेराफ़ेरी करता रहा है जिसके बाद वह गौतम को सबके सामने करेगा बेईज़्ज़त. यही नहीं, बल्कि वह उसे धक्के मारकर अपने घर से बाहर निकाल देगा और इस बार मोटी बा से ख्याति तक, कोई उसे बचा नहीं पाएगा. ऐसे में सरेआम बेईज़्ज़त हुआ गौतम लेगा बदले का फ़ैसला. लेकिन कैसे?

दोस्तों, क्या आपको लगता है कि कॉम्पटीशन जीतने के लिए राही अनुपमा के साथ डांस करेगी? कमेंट सेक्शन में बताएं. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.