Story Content
दिवाकर-पाखी को देख क्यों छूटे राही के पसीने? क्या प्रेरणा बनेगी राही की सौतन? माही ने दी राही को कौन-सी बड़ी चेतावनी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है लव ट्राइएंगल का ट्रैक. जहां कोठारी हाउस में हो चूकी है प्रेरणा की एंट्री, तो वहीं दुसरी ओर शाह हाउस में होगी दिवाकर की एंट्री. ऐसे में बहुत जल्दी ही प्रेरणा लेगी राही की जगह और बन जाएगी उसकी सौतन. वहीं दिवाकर के प्यार में पगलाई पाखी करेगी उससे शादी. जो कि कर देगा राही को पाने की हसरत में सभी हदें पार. हालांकि इस सबसे पहले पाखी से भिड़ेगी अनुपमा औऱ करेगी उसे दिवाकर संग शादी करने से साफ मना. लेकिन पाखी नहीं सुनेगी एक भी और करेगी अपने मन की. लेकिन क्या राही खोलेगी पाखी के आगे दिवाकर की पोल? क्या प्रेरणा के आते ही उजड़ जाएगी राही की ज़िंदगी? अनुपमा कैसे संभालेगी आने वाले इन दो बड़े तूफान को? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्या प्रेरणा बनेगी राही की सौतन?
दरअसल प्रेरणा की होगी कोठारी हाउस में
एंट्री. जहां रजनी की बेटी को अपने घर में देख चौंक जाएंगे पराग-वसुंधरा और होने
लगेगी उन्हें आने वाले कल की चिंता. खबरों की मानें तो कोठारी हाउस में अपनी जगह
बना लेगी प्रेरणा और आ जाएगी प्रेम के करीब. जिसके चलते बहुत जल्दी ही प्रेरणा
बनेगी राही की सौतन और कर देगी उसका प्रेम की ज़िंदगी से हमेशा के लिए पत्ता साफ.
क्यों वसुंधरा को ज़लील करेगी प्रेरणा?
हालांकि इससे पहले कोठारी हाउस पहुंचते ही
प्रेरणा की होगी सबसे पहले मोटी बा से मुलाकात. जहां मोटी बा की बातें सुन हैरान
रह जाएगी प्रेरणा और बताएगी कोठारी हाउस को होस्टल. ऐसे में प्रेरणा की लंबी
ज़ुबान देख चौंक जाएगी मोटी बा और देगी उसे करारा जवाब. लेकिन यहीं घर में रूलस
बनाने के लिए मोटी बा को ज़लील करेगी प्रेरणा और सुनाएगी खूब खरी-खोटी.
क्यों माही ने दी राही को चेतावनी?
वहीं प्रेम-राही का एक बार फिर से देखने को
मिलेगा जमकर रोमांस. जहां उन्हें एक-दूसरे के प्यार में डूबे देख लेंगे माही और
गौतम. इसी बीच राही को चेतावनी देने पहुंचेगी माही औऱ करेगी उससे प्रेरणा को घर
लाने पर सवाल. लेकिन यहीं माही को मुंह तोड़ जवाब देगी राही और दिखाएगी प्रेम और
प्रेरणा पर अंधा भरोसा. लेकिन क्या क्या राही का ये भरोसा तोड़ देगा उसे?
किसे देख राही के छूटे पसीने?
हालांकि इसी बीच होने वाला है शो में एक बड़ा
धमाका. जहां पाखी-दिवाकर को साथ में देख लेगी राही और छूट जाएंगे उसके पसीने. ऐसे
में दिवाकर के शाह हाउस में एंटर करते ही मच जाएगा बवाल. जहां एक बार फिर पाखी
दिखाएगी अपना पागलपन और करेगी शादी करने का ऐलान. ऐसे में क्या राही रख पाएगी पाखी
के आगे दिवाकर की सच्चाई?
क्यों पाखी से भिड़ेगी अनुपमा?
दरअसल पाखी को दिवाकर संग देख अनुपमा काफी ही
ज्यादा भड़क जाएगी, जहां वो पाखी के सामने लाएगी दिवाकर की सच्चाई और देगी उसे चेतावनी.
लेकिन यहीं अनुपमा की बात सुनने से साफ मना कर देगी पाखी और करेगी अनुपमा के साथ
मुंहज़िद्दी. ऐसे में अनुपमा देगी पाखी को एक मां होने का वास्ता और कर देगी
दिवाकर को अपना जमाई बनाने सा साफ मना.
ऐसे में क्या दिवाकर के प्लान पर फिर जाएगा
पानी? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या आगे चलकर राही-दिवाकर के बीच पकेगी कोई नई कहानी? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.