Story Content
क्या अनुपमी करेगी अब राजनीति में एंट्री? क्यों रजनी को सताया अनुपमा
का डर? अनुपमा को मिला
रजनी के खिलाफ कौन-सा बड़ा सबूत? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी अब एक नया मोड़ लेने वाली है. जी हां,
क्योंकि अब होगी अनुपमा की राजनीति में एंट्री. जिसके बाद होगी रजनी की छुट्टी.
हालांकि इससे पहले अनुपमा को सलाखों के पीछे डालेगी रजनी और मनाएगी अपनी जीत का
जश्न. लेकिन यहीं सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाएगी अनुपमा और करेगी रजनी का
पर्दाफाश. ऐसे में अपने हाथ से सत्ता जाते देख बौखला जाएगी रजनी और सताने लगेगी
उसे अपनी राजनीतिक सीट की चिंता. अगर आप जानना चाहतें हैं कि कैसा होगा अनुपमा का
राजनीतिक सफर तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों प्रेरणा पर हाथ उठाएगी रजनी?
दरअसल अनुपमा को धोखा देने और चॉल वालों से
उनका घर छिनने के लिए अपनी ही मां यानी की रजनी को लताड़ लगाएगी प्रेरणा और
सुनाएगी खूब खरी-खोटी. ऐसे में प्रेरणा को हदें पार करते देख बौखला जाएगी रजनी और
उठा देगी गुस्से में आकर प्रेरणा पर अपना हाथ. हालांकि इसके बावजूद अनुपमा का ही
साथ देगी प्रेरणा और करेगी रजनी के आगे अनुपमा से उसकी हार का बड़ा दावा. जिसे सुन
तिलमिला जाएगी रजनी और खाएगी अनुपमा को बर्बाद करने की कसम.
अनुपमा को जेल भेजेगी रजनी?
खबरों की मानें तो शो में बहुत जल्दी ही एक
बड़ा ट्विस्ट आएगा. जहां रजनी के बिछाए जाल में बुरी तरह फंस जाएगी अनुपमा और
खाएगी जेल की हवा. दरअसल रजनी के कारण सलाखों के पीछे सड़ने पर मजबूर होगी अनुपमा.
हालांकि इसके बाद भी पीछे नहीं हटेगी अनुपमा और करेगी रजनी का डटकर सामना. यहीं
जस्सी बनेगी अनुपमा का सहारा और करेगी उसकी मदद.
पराग करेगा दूसरी कौन-सी गलती?
बता दें कि कोठारी निवास को दांव पर लगे देख
बदल जाएगी मोटी बा और कर देगी पराग का बॉयकॉट. जिसे देख पराग का होगा इमोशनल
ब्रेकडाउन. इसी बीच अनुपमा करेगी पराग को इमोशनल ब्लैकमेल और देगी कोठारी हाउस
निलाम नहीं होने देने का वादा. ऐसे में एक बार फिर पराग को बैक आउट करते देख बौखला
जाएगी वसुंधरा और कर देगी पराग से अपने सभी रिश्ते खत्म.
अनुपमा के हाथ लगा कौन-सा सुराग?
खबरों की मानें तो बहुत जल्दी ही अनुपमा के
बनाए प्लान में फंसेगी रजनी और हो जाएगी पूरी तरह बर्बाद. दरअसल पुलिस स्टेशन में
रजनी की दी धमकियों को बड़ी ही चालाकी से रिकॉर्ड कर लेगी अनुपमा और फिर सोशल
मीडिया का इस्तेमाल कर,, कर देगी रजनी का पर्दाफाश. ऐसे में देखते ही देखते अनुपमा
का वीडियो हो जाएगा रातोंरात वायरल. जिसे देख बौखला जाएगी रजनी और करने लगेगी अपने
आने वाले कल की चिंता.
अनुपमा करेगी राजनिती में एंट्री?
दरअसल वीडियो वायरल होते ही पूरे सोशल मीडिया
पर छा जाएगी अनुपमा और करेगी राजनीति में एंट्री करने का फैसला. वहीं रजनी को
मिलेगा पार्टी हाई कमांड का अल्टीमेटम. ऐसे में अपने हाथों से राजनीतिक गद्दी जाते
देख सहम जाएगी रजनी और सताने लग जाएगा उसे अनुपमा का डर. लेकिन अब सवाल ये है कि
क्या अनुपमा इस तरह करेगी रजनी का पैकअप? क्या अनुपमा छीन लेगी रजनी की ताकत? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या रजनी को सबक सिखाने के
लिए अनुपमा बन जाएगी नेता? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.