Story Content
अनु ने किसके साथ लगाए जमकर ठुमके? क्या अनुपमा पढ़ पाएगी राघव का सॉरी नोट? मां से एक बार फ़िर क्यों अलग हो जाएगी बेटी? दुख और पछतावे में कौन-सा बड़ा क़दम उठाएगी अनु?
अनुपमा ने राघव का साथ देने का वादा किया, लेकिन राही की कॉल की वजह से पराग के नाम का ख़ुलासा नहीं हो पाया. अनु ने राही को पराग और ख्याति की एनिवर्सरी पार्टी मनाने का आईडिया, पर राघव और पराग की फ़ोटो देखने से ठीक पहले राघव ने उसे हड़का दिया. ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन प्लान करते कोठारी मैंशन की बच्चा पार्टी में जब राही ने ईशानी को जोड़ने की भी सोची, तो परी ने मना कर दिया, और मोटी बा ने कसा पार्टी पर तंज. कोठारीज़ के लिए अनुपमा की बनाई मिठाई डिलीवर करने जानकी के कहने पर राघव नहीं पारितोश को चुना गया, लेकिन केक पर पराग और ख्याति का नाम सुनकर उसे लगा झटका. जानकी और अनु ने राही के अटैक पर की बात, जिसे सुनकर राघव ने नोट के ज़रिए उसे सच बताने की ठानी. अटैकर की असलियत सामने आने की बात सुनकर घबराई राही को प्रेम ने समझाया. प्रार्थना के जवाब पर तिलमिलाया गौतम, तो वहीं आर्यन ने प्रेम को किया इग्नोर. राही ने प्रेम को दिया दिलासा, तो वहीं ख्याति की वजह से अनुपमा राघव का नोट नहीं पढ़ पाई, और आर्यन को भड़काती माही को राही ने पकड़ा.
‘अनुपमा’ ने क्यों दी Special Performance?

पराग और ख्याति के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में आर्यन के अलावा सबने ख्याति को फ़िर अपना लिया. इस ख़ुशी के मौक़े पर हमारी अनु ने जमकर लगाए ठुमके. लेकिन अकेले नहीं, बल्कि 2 बहुत ख़ास लोगों के साथ. जी हां, बिल्कुल सही समझे आप, प्रेम और राही के साथ होगी उसकी एक स्पेशल परफ़ॉर्मेंस. लेकिन ख़ुशी मनाते मां-बेटी को क्या आने वाला तूफ़ान कर देगा तबाह?
‘अनुपमा’-‘राही’ के बीच दरार!

जैसाकि हमने आपको कुछ दिनों पहले एक वीडियो में बताया था, अनुपमा और राही के बीच आएगी दरार, और वजह है राघव. दरअसल राघव की दी पर्ची लगेगी राही के हाथ और वह करेगी अनु का सामना और उसपर हमेशा दूसरों के लिए राही और अनुज की बलि देने का इल्ज़ाम लगाएगी. ऐसे में क्या एक बार फ़िर प्रेम बनेगा अनु का सारथी?
‘अनुपमा’ करेगी Suicide?

राही की कड़वी बातों और अतीत की यादों से दुखी अनुपमा का होगा राघव से सामना और उसकी लाख कोशिशों के बावजूद वह राघव की एक नहीं सुनेगी और उसे घर से निकाल देगी. लेकिन पहले कृष्ण-कुंज में बा, पाखी, और तोशू, और अब ख़ुद उसकी लाडली राही की बातों से वह इतनी दुखी हो जाएगी कि अपनी जान लेने की कोशिश करेगी. पर क्या इस बार राघव उसे बचाएगा?
तो दोस्तों, यह थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.