Story Content
घायल अनुपमा की कौन करेगा मदद? कैसे अमेरिका से जुड़े हैं पंखुड़ी के तार? पराग के राज़ से कौन उठाएगा फ़ायदा? कौन करेगा अनु के सामने 20 साल पुराने राज़ का पर्दाफ़ाश?
माही ने की अनुपमा से बदसलूक़ी, और प्रेम के समझाने को उसकी जलन मान बैठी. वहीं अनु को भी हुआ उसके इरादों पर शक़. अनुपमा को इग्नोर कर रही राही की लगी चोट, जिसके बाद उसकी बातों से दुखी हुई अनु के लिए प्रेम को भी बुरा लगा. थोड़ी देर बाद, अनुपमा ने ईशानी को कहीं जाते देखा, दूसरी तरफ़ प्रेम और ख्याति ने की दुआ कि आर्यन उन्हें अपना ले. तोशू ने सारी मुसीबतों के लिए ईशानी और अनु को ठहराया ज़िम्मेदार और पाखी ने भी करी अनुपमा की बुराई. प्रेम और राही ने ख्याति को दिया सहारा, तो वहीं अनु ने ईशानी को ढूंढा. परी ने बताया कि ईशानी ने अनुपमा को दिया था दोष, दूसरी तरफ़ प्रेम और राजा भी उसे ढूंढने निकले. आख़िरकार ईशानी को ढूंढकर उसे हिम्मत दे रही अनु पर हुआ वार. ख्याति ने राही को कृष्ण-कुंज भेजा, प्रेम और राजा घायल अनुपमा को लाए घर जिसपर पाखी ने लगाया इल्ज़ाम. इन सब में कैसे होगी राघव की एंट्री?
USA में है ‘पंखुड़ी’!

ईशानी को राघव ने बचा लिया, और सबकुछ सही होने के बाद जब अनु स्पाइस एंड चटनी की नई ब्रांच ओपनिंग की फ़ोटोज़ देख रही होगी, तभी उसे दिखेगी पंखुड़ी कोठारी. पहले तो वह कन्फ़्यूज़ होगी, लेकिन जैसे ही राघव यह फ़ोटो देखकर ज़ोर से चीखेगा, अनुपमा सबकुछ समझ जाएगी और तब उस फ़ोटो के साथ कोठारी मैंशन जाकर मोटी बा से करेगी सवाल. लेकिन क्या उसका यह क़दम राही से बढ़ा देगा दूरियां?
‘पराग’ की बर्बादी से किसे फ़ायदा?

पराग, अनिल, और मोटी बा का राज़ जानकर उनकी बर्बादी का षड्यंत्र रचने वाला और कोई नहीं, बल्कि उन्हींका प्यारा दामाद गौतम है. पहले प्रार्थना को फ़ंसाकर, और अब अनुपमा और कोठारीज़ के कंफ़्रंटेशन के बाद, चोरी-चुपके अनु की मदद करके कोठारीज़ की चिता पर अपने करियर की रोटी सेंकेगा गौतम. लेकिन क्या उसके इरादे क़ामयाब होंगे या एक बार फ़िर राही देगी मुंहतोड़ जवाब?
‘कोठारीज़’ की लंका का विभीषण कौन?

जैसे ही अनुपमा कोठारीज़ का सामना करेगी, पराग, अनिल, और मोटी बा, तीनों के हाथ-पैर फ़ूल जाएंगे. ऐसे में पराग और मोटी बा तो अपने आप को किसी तरह संभाल कर अनु को झूठा ठहराने की कोशिश करेंगे, लेकिन काफ़ी लंबे ड्रामे के बाद फ़ाइनली अनिल टूट जाएगा और क़बूल लेगा 20 साल पहले किया अपना जुर्म. तो क्या यह कोठारीज़ का अंत है या पिक्चर अभी बाक़ी है?
दोस्तों, क्या होगा आगे? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं अपनी राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.