Story Content
अनुपमा की किस बेटी को अपने जाल में फंसाएगा
गौतम? क्या पाखी को ज़हर देगी ईशानी?
क्या
राही की शादीशुदा ज़िंदगी पर भी मंडराएगा खतरा? सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं एक साथ कई नए धमाकेदार
ट्विस्ट. जहां अनुपमा की दो बेंटियों की ज़िंदगी पर मंडराएगा बड़ा खतरा. जिसके
चलते शो में अब देखने को मिलेगा आपको प्यार, धोखा और रिश्ते टूटने वाला एंगल. लेकिन
इस बीच अनुपमा कर लेगी वापस मुंबई जाने का फैसला. जो कि लेकर आएगा शो में एक अलग
ही मसाला. लेकिन क्या अनुपमा कर पाएगी अपनी ज़िंदगी के नए सफर की शुरूआत? क्या ईशानी सच में करेगी
इस बार सारी हदें पार? क्या माही को हो जाएगा
गौतम से प्यार? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडयो के एंड
तक..
क्यों अनुपमा-राही हुए इमोशनल?
दीपावली के मौके पर शाहज़ और कोठारीज़ होंगे
एक और करेंगे सभी फेस्टीवल एक साथ सैलिब्रेट. जहां राही और अनुपमा को साथ देख वसुंधरा
को लगेगा झटका तो वहीं प्रेम कर लेगा राही और अनुपमा को कैमरे में कैद. जिसके बाद
अनुपमा और राही को आएगी दीपावली के मौके पर अनुज की याद और इस तरह से दोनों
मां-बेटी हो जाएंगी काफी ही ज्यादा इमोशनल.
किसे देख अनुपमा के उड़े होश?
इसी बीच कोठारीज़ के साथ गौतम को शाह हाउस
में देख अनुपमा का चढ़ेगा पारा और साथ ही हो जाएगी इमोशनल. ऐसे में अनुपमा को
मिलेगा उसकी लाड़ली बेटी राही का सहारा, तो वहीं वसुंधरा सुनाएगी अनुपमा को प्यार
की आड़ में खूब खरी-खोटी. जिसके चलते वुसंधरा को मिलेगा लीला से करारा जवाब और इस
तरह हो जाएगी मोटी बा की भी बोलती बंद.
क्या पाखी को ज़हर देगी ईशानी?
इसी के साथ ही ईशानी करेगी परी के पति राजा
पर डोरे डालने कि कोशिश और करेगी अपनी ही बहन की शादीशुद ज़िंदगी को बर्बाद. जिसकी
तहकीकात करने लगेगी पाखी और करेगी ईशानी को रोकने की कोशिश. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबीक, अपनी ही मां यानी पाखी से तंग आकर ईशानी देगी पाखी को ज़हर और इस तरह अनुपमा
की एक बेटी खो बैठेगी अपनी ज़िंदगी.
क्या राही की शादी पर मंडराएगा खतरा?
वहीं दुसरी तरफ प्रेम की ज़िंदगी में पक रही
होगी एक नई कहानी. जिसकी नई होगी गौतम के सिवाय किसी को भी खबर. जिसके चलते आने
वाले दिनो में गौतम करेगा प्रेम को ब्लैकमेल और देगा उसे उसकी सच्चाई बहार लाने कि
धमकी. वहीं प्रेम को रातों दिन फॉन पर किसी के साथ बात करते देख बढ़ जाएगा राही का
भी शक. जिसके चलते अनुपमा की बेटी राही की शादीशुदा ज़िंदगी पर भी मंडराएगा एक
बड़ा खतरा.
किस के साथ शादी करेगी माही?
गोर्वधन पूजा पर अनुपमा को लगेगा एक
बड़ा सदमा. जब पड़ेगी उसकी गौतम और माही पर नज़र. माही को गौतम के करीब जाते देख
अनुपमा के उड़ जाएंगे होश. ऐसे में प्रार्थना भी कर देगी अनुपमा के सामने माही और
गौतम की बढ़ती नज़दीकियों का खुलासा. जिसके बाद अनुपमा उठाएगी एक बार फिर अपनी एक
और बेटी को बचाने का ज़िम्मा.
लेकिन क्या अनुपमा कर पाएगी माही को गौतम से दूर? क्या अनुपमा को समझ
पाएगी माही या फिर हर बार की तरह ठहराएगी हर बात के लिए अनु को ही कसूरवार? दोस्तों आपको क्या लगता
है क्या इस बार माही को गौतम के कहर से बचा पाएगी अनुपमा? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.