Story Content
क्या अनुपमा एक आख़िरी चैलेंज पूरा कर पाएगी? शो में लीप के बाद होगी किसकी एंट्री? आने वाला क्लाईमेक्स लेगा किसकी जान? रणदीप राय ने किया कौन-सा ख़ुलासा?
परेशान राही और प्रेम को हुआ गौतम पर शक़, लेकिन उनके पास नहीं है कोई सबूत. गौतम ने प्रार्थना को धमकाया कि डिवोर्स का फ़ैसला वापस नहीं लिया, तो अनुपमा का हर्श भी बुरा होगा. लेकिन अंश से सच जानने के बाद अनु ने घर में घुसकर मारा गौतम को थप्पड़, जिसपर प्रेम और राही ने किया शुक्रिया, और पिट रहे गौतम की कोशिशों के बावजूद उसे मिली धमकी, लेकिन उसने मन ही मन किया बर्बादी का वादा. अनु की रसोई को जलते देख बेहोश हुई अनुपमा, और गौतम ने प्रेम और राही को बनाया अगला टार्गेट. बापूजी से पूछकर अनु की रसोई देखते ही बिखरी हुई अनु को बापूजी और राघव ने दिया सहारा, और राघव से सवाल करके गौतम का सामना करने का फ़ैसला किया. दुखी प्रेम और राही ने गौतम से किया सवाल, और राही ने उसे दी धमकी. किंजल, परी, और माही के समझाने पर रो पड़ी अनुपमा को बा ने लड़ने के लिए कहा. लेकिन क्या अपना केटरिंग कान्ट्रैक्ट बचा पाएगी अनु?
‘अनुपमा’ में किसकी एंट्री?

4 जून से बदलने वाली है अनुपमा की कहानी और ऐसे में आपको राघव से लेकर प्रेम और राही तक, कोई नहीं दिखेगा. हमेशा की तरह शो में आएंगे नए क़िरदार जिसमें पहला नाम निकलकर आया है जय सोनी का, और सुर्ख़ियों का बाज़ार ग़र्म इसलिए है क्योंकि फ़िलहाल राजन शाही के ही दूसरे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव का क़िरदार निभा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कोई कंफर्मेंशन नहीं दिया है, लेकिन कुछ भी हो सकता है. पर जय सोनी निभाएंगे कौन-सा क़िरदार?
‘अनुपमा’ में किसकी मौ*त?

जल्द ही अनु की ज़िंदगी में आएगा एक बहुत बड़ा क्लाईमेक्स जिसमें एक क़िरदार कह देगा शो को अलविदा. हम बात कर रहे हैं फ़िलहाल अनुपमा को अपना दिल दे बैठे राघव की जो अंश को बचाने के लिए अपनी जान दे देगा. दरअसल अनु की रसोई का सच सामने आने के बाद ग़ुस्साया गौतम अंश पर फ़िर करेगा हमला, और उसकी जान बचाने के लिए राघव की होगी मौत. क्या इसी सदमे के बाद अलग होने का फ़ैसला लेगी अनु?
‘रणदीप रॉय’ ने कहा अलविदा?

हाल ही में रणदीप रॉय ने एक इंटरव्यू में अपने कैमियो पर बड़ी बात कही है. उन्होंने अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए ख़ुशी जताते हुए यह साफ़ कर दिया कि शायद आने वाले समय में उनका रोल ख़त्म कर दिया जाए. हालांकि उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि हो सकता है वह जल्द ही किसी और कैरेक्टर के लिए स्क्रीन पर इंटरव्यू देते नज़र आएं. तो कैसे होगा आर्यन का एंड?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.