Story Content
#MaAn की कहानी कौन बनाएगा अमर? राही के लिए आई कौन-सी बड़ी ख़ुशख़बरी? क्या डांस एकेडमी के ज़रिए वापस आएगा अनुज? अनुपमा ने क्यों पहने घुंघरु?
भारती का पैरदर्द ठीक करने के लिए अनुपमा ने शाहरुख़ खान की झूठी कहानी सुनकर जिसपर भारती चौंक गई, जिसके बाद अनु ने भारती और प्रीत को रीटा की चिंता न करने के लिए कहा. राही की बुराई कर रही बा ने अनुपमा को किया याद और घबरा गई. मनोहर पंडित की बातों से अनु को राही के ख़िलाफ़ कॉम्पटीशन लड़ने की चिंता हुई, और उसके सुझाव पर टीम को डांस रानीज़ नाम मिला, लेकिन मनोहर ने रीटा पर जताई चिंता. सरिता पर माता आने की झूठी अफ़वाह पर रीटा और उसकी सास भी वहां पहुंचे. प्लान क़ामयाब होने पर भी दुखी अनुपमा ने जसप्रीत से धोखे के पैसे वापस करवाए. लेकिन जहां एक तरफ़ मनोहर के पैर में आई मोच से अनु बन गई मेंटर, वहीं जसप्रीत के शक़ पर उसे लगा धक्का. क्या होगा अब?
वापस आने वाला है ‘अनुज’?

पहले अनुज डांस एकेडमी और अब भारती के सामने अनुपमा के ख़ुलासे से अनुज कपाड़िया की वापसी के दरवाज़े खोले जा रहे हैं, ऐसा हम नहीं कई सूत्रों का कहना है. पहले सेट पर आग, फ़िर टीआरपी गिरना, फ़िलहाल शो बुरे दौर से ग़ुज़र रहा है, और इसीलिए अब अनुज जैसा कोई दमदार कैरेक्टर ही सीरयल को वापस ट्रैक पर ला सकता है. लेकिन क़ब आएंगे हमारे कपाड़िया जी?
‘राही’ को मिली कौन-सी ख़ुशख़बरी?

जल्द ही डांस कॉम्पटीशन के फ़िनाले में प्रैक्टिस कर रही राही स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी और तब डॉक्टर करेगा एक बड़ा ख़ुलासा. दरअसल राही प्रेग्नेंट है. यह सुनते ही अनु और बाक़ी सब बेहद ख़ुश हो जाएंगे, लेकिन ख्याति और माही के सीने पर लोटेंगे सांप. ऐसे में कॉम्पटीशन तो अनुपमा ही जीतेगी, लेकिन जश्न कोठारी मैंशन में भी मनेगा. लेकिन इसी बीच प्रेम को पता चलेगा कि यह सच पहले से जानने के बाद भी राही ने कॉम्पटीशन नहीं छोड़ा, क्योंकि वह अपनी मां को हराना चाहती थी जिसके बाद दोनों की होगी जमकर लड़ाई. क्या इस बार माही उठा पाएगी फ़ायदा?
#MaAn कैसे बना अमर?

#MaAn की कहानी सुन चुकी भारती अनु की पूरी ज़िंदगी जान चुकी है. ऐसी असाधारण औरत की कहानी तो हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जानी चाहिए, यही सोचकर वह #MaAn की कहानी लिखना शुरु करेगी और जल्द ही अनुपमा की बॉयोग्रॉफ़ी के रुप में पूरी होगी यह क़िताब. लेकिन क्या ये मोड़ शो का एंड लेकर आएगा या अनुज कपाड़िया की वापसी?
दोस्तों, क्या आपको लगता है मेकर्स गौरव खन्ना को वापस लेकर आएंगे या ये सब सिर्फ़ टीआरपी बढ़ाने का तरीक़ा है? कमेंट करके बताएं हमें अपनी राय.




Comments
Add a Comment:
No comments available.