Story Content
मोटी बा देंगी शाह्ज़ को कौन-सा झटका? प्रार्थना कैसे सिखाएगी कोठारीज़ को सबक? अंश और प्रार्थना की शादी में कौन करेगा ग्रैंड एंट्री? राही को क्यों लगेगा धक्का?
अनु की रसोई पहुंचकर अतीत को याद कर रही अनुपमा से डरकर पारितोश ने उस जगह को शापित कहा, लेकिन अनु ने क़रारा जवाब देकर उसे वहां से भेज दिया. मोटी बा की बात याद करके अनुपमा को बार-बार शुरु से शुरु करने पर हुआ दुख, पर अनुज को याद करके उसने हिम्मत बांधी. प्रार्थना के लिए परेशान अनु ने उसके लिए दुआ मांगकर सबके साथ किया डांस, और बा के पूछने पर पराग के आने की उम्मीद जताई. अनुपमा और माही को याद आया अतीत, साथ ही राही ने कोठारीज़ के न आने का इल्ज़ाम अनु पर डाला. गौतम ने मोटी बा से प्रार्थना के बच्चे पर अनुपमा का साया पड़ने की बात कही, दूसरी तरफ़ अनुपमा ने हल्दी सेरेमनी सेलिब्रेट करने का फ़ैसला किया. लेकिन क्या हुआ ऐसा कि चौंक गए प्रार्थना और अनु?
‘प्रार्थना’ का चंडी अवतार?

फ़िलहाल हल्दी सेरेमनी में पहुंचकर मोटी बा और ख्याति ने बिगाड़ा सबका मूड जब उनके बैग से निकले वो पेपर्स जिनपर साइन करते ही प्रार्थना का बच्चा पैदा होते ही कोठारी मैंशन पहुंच जाएगा. लेकिन कहते हैं न, एक मां से पंगा भारी पड़ता है, और कुछ ऐसा ही यहां भी होगा, जब ग़ुस्से और दुख में रुआंसी प्रार्थना सबके सामने फ़ाड़ देगी वह पेपर्स और देगी मोटी बा को तगड़ा जवाब. लेकिन क्या होगा तब जब पराग को पता चलेगा ये सब?
शादी में Special Guest कौन?

अंश और प्रार्थना की शादी के दिन गौतम करेगा एक भयानक़ कॉल, प्रार्थना की जान लेने के लिए, लेकिन ऐन मौक़े पर ये सब सुनकर पराग देगा उसे धमकी और तब उसे प्रार्थना की सच्चाई का एहसास होगा. ऐसे में ठीक शादी के मौक़े पर होगी पराग कोठारी की ग्रैंड एंट्री और वह करेगा अपनी बेटी का कन्यादान. लेकिन क्या प्रार्थना की इस हैप्पी एंडिंग को आबाद होने देंगी मोटी बा?
‘राही’ को किससे मिला धोखा?

जल्द ही शो में प्रेम और पराग की तगड़ी बहस होगी, अनुपमा और राही के डांस कॉम्पटीशन को लेकर जिस दौरान अपनी बेटी जैसी बहू को हर तरह से जिताना चाह रहे पराग को प्रेम देगा रियलिटी चेक और बताएगा कि एक को जिताने के लिए दूसरे को रिश्वत देना भी चीटिंग है. लेकिन उन दोनों को नहीं पता कि ये सबकुछ कमरे के बाहर खड़ी राही सुन चुकी है और टूट चुका है उसका आत्मविश्वास. ऐसे में क्या पराग और राही के रिश्ते में हमेशा-हमेशा के लिए आ जाएगी दरार?
दोस्तों, क्या आपको लगता है पराग अंश और प्रार्थना की शादी में आएगा? कमेंट करके बताएं और ऐसी वीडियोज़ के लिए इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन प्रेस करना न भूलें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.