Story Content
अनुपमा से मिलने क्यों पहुंचा पराग कोठारी? राही की टीम में कैसे होगी माही की एंट्री? कौन मचाएगा कॉम्पटीशन के दिन क़हर? गौतम चलेगा कौन-सी घटिया चाल?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में ख्याति और मोटी बा ने राही को अनुपमा के ख़िलाफ़ भड़काया, लेकिन उसे लगा हारने का डर, जिसपर माही को हुई ख़ुशी. मां-बेटी की टीम्स ने की प्रैक्टिस, लेकिन मोटी बा और ख्याति के साथ से राही चौंकी, और अनिल ने भी दी उसे हिम्मत. रिपोर्टर्स के पूछने पर राही ने अनु पर उठाई उंगली, लेकिन अनुपमा ने दिया सधा जवाब, और भारती के पूछने पर राही को ज़िद्दी बताकर उसे मिले प्रेम और कोठारीज़ के साथ की बात कही. ख्याति के साथ पर माही ने उसे अपने लिए राही की टीम में जाने की ग़ुज़ारिश की, और मां-बेटी को बर्बाद करने का प्लान बनाया. अचानक गिरी राही को देखकर प्रेम ने ख्याति और मोटी बा को डांटा, लेकिन राही ने उसे ही कसा तंज और पराग ने राही से बात करने का फ़ैसला किया. प्रेम को सहारा देने गई माही को परी ने धकेला, तो वहीं राही की परेशानी पर पराग ने बंधाया ढांढस, दूसरी तरफ़ अंश और प्रार्थना अनु से मिलने के लिए ख़ुश हुए. परी के साथ बातें कर रही राही ने प्रेम को किया इग्नोर, तो वहीं पराग के मिलने के ऑफ़र पर अनुपमा चौंकी, और मोटी बा के कहने पर भी ख्याति ने राही के कॉम्पटीशन जीतने पर दिया ज़ोर.
‘राही’ की टीम में ‘माही’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनु से आर्यन की मौत का बदला लेने और प्रेम-राही को अलग करने के लिए माही जानबूझकर राही की टीम का हिस्सा बनेगी. दरअसल वह ऐन मौक़े पर जानबूझकर परी को चोट पहुंचाएगी और फ़िर सबके सामने अच्छा बनने के लिए राही का हाथ थामेगी. पर असली ट्विस्ट आएगा तब जब माही जानबूझकर राही को हराएगी, ताकि न सिर्फ़ पति-पत्नी अलग हो जाएं, बल्कि ख्याति भी राही से नफ़रत करे. तो क्या उसका प्लान क़ामयाब होगा?
कौन है असली विलेन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डांस कॉम्पटीशन के फ़िनाले पर होगा असली शोडाउन, जब कोई जानबूझकर अनुपमा को हराने के लिए चलेगा एक घटिया चाल. जी हां, कोई है जो अनु का अपना नहीं, उसका सबसे बड़ा दुश्मन बनकर उसे देगा धोखा. पाखी, ख्याति, माही, या गौतम, इनमें से कोई एक चलेगा अपनी घटिया चाल. ऐसे में कैसे ख़ुद को संभालेगी अनुपमा?
क्या है ‘गौतम’ की चाल?

कहा जा रहा है कि प्रार्थना से मिले तलाक़ के बाद भले ही फ़िलहाल मोटी बा ने गौतम को सहारा दे दिया हो, लेकिन उसे पल-पल कोठारी मैंशन से भगाने का डर सता रहा है. ऐसे में कोठारी फ़ैमिली में अपनी जगह पक्की करने और प्रार्थना से बदला लेने के लिए गौतम अंश और अपनी एक्स-वाइफ़, दोनों का मर्डर प्लान करेगा. तो क्या अनु बचा पाएगी दोनों की जान?
दोस्तों, क्या आपको लगता है कि माही की वजह से राही हार जाएगी? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.