Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Show में Leap के बाद नया Drug Addict?

अनुपमा से हुई सबको नफरत, ऐसे में कैसे फिर से ज़िंदगी शुरू करने की जुटाएगी हिम्मत? आर्यन के बाद कौन फंस जाएगा नशे की लत में? कोठारी परिवार क्यों करेगा राही को नज़रअंदाज़? कोठारी परिवार को कौन कर देगा बर्बाद?

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 03 June 2025

राही के सिर आई कौन-सी मुसीबत? आर्यन के बाद अब किसे लगेगी ड्रग्स की लत? राही का जीना दुश्वार करेगा कौन? लीप के बाद क्यों हो जाएगी कोठारीज़ की हालत ख़राब? 

आर्यन के लिए परेशान अनुपमा को राघव ने बंधाया ढांढस, दूसरी तरफ़ अनिल और राही ने प्रेम से आर्यन के बारे में पूछा और सबका ख्याल रखने का सोचा. बदतमीज़ी पर सवाल किया, तो प्रेम ने आर्यन की मौत के लिए अनु को दोषी ठहराया और राही को उसी दोषी की बेटी बताया. गौतम ने अनुपमा की करी बुराई, लेकिन ख्याति ने राही को दोष देकर अनु का नाम तक लेने से मना कर दिया. अनुपमा के समझाने पर भी बा ने माही के लिए उसे ही दिया दोष. ख्याति को सहारा दे रही राही नहीं आई रास, और उसने पराग के साथ मिलकर उसे जाने के लिए कहा. राघव ने बा को समझाने की कोशिश करी, लेकिन अनु को मिला पारितोष का तंज और राघव अनुपमा से वादा करके हमेशा के लिए चला गया. परी को छोड़कर किंजल और बापूजी तक ने नहीं दिया उसका साथ, और बा के कहने पर अनु की चीख को सबने किया इग्नोर. राही ने दिया अनुपमा को दोष, ख्याति और प्रेम हुए इमोश्नल, गौतम ने प्रार्थना को किया ब्लैकमेल, अनु को गुंडों ने किया परेशान, राही ने लिया उसका नाम, और मोटी बा ने अनुपमा को सबक सिखाने की ठानी. परी, अंश, और ईशानी ने अनु को ढूंढने की कोशिश करी, परेशान राही को प्रेम ने दिया सहारा लेकिन उसने अनुपमा के सर पर फ़ोड़ा ठीकरा. ऐसे में अनु कैसे पहुंचेगी मुंबई? 

किसे लगी ड्रग्स की लत?


लीप के बाद आर्यन की तरह पैदा होगा एक और ड्रग एडिक्ट, लेकिन इस बार वह कोठारी मैंशन नहीं, बल्कि कृष्ण-कुंज में मचाएगा बर्बादी. हम बात कर रहे हैं अनुपमा के बड़े बेटे तोषू की, जो अनु की रसोई बर्बाद होने पर नशे की लत पकड़ लेगा. ऐसे में घर का ख़र्चा चलाएगी उसकी पत्नी किंजल. लेकिन क्या पारितोष को भी आर्यन की तरह जान खोने से बचा पाएगी अनुपमा?

‘राही’ के दुश्मन कौन?


यूं तो प्रार्थना के अलावा फ़िलहाल कोठारी फ़ैमिली की पूरी महिला मंडल ही राही को इग्नोर कर रही है, लेकिन लीप के बाद राही का जीना हराम करने वाले हैं उसके 2 सबसे बड़े दुश्मन, माही और मोटी बा. दरअसल लीप के बाद आर्यन को पूरी तरह से भुला चुकी माही मोटी बा की चमची बन जाएगी और दोनों अपनी भड़ास रोज़ राही पर निकालेंगे. पर ये सब कबतक सहन करेगी राही?

‘कोठारी मैंशन’ पर किसका राज?


लीप के बाद दिखाया जाएगा कि कैसे कोठारी फ़ैमिली पूरी तरह से बिखर जाएगी और पराग की कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर गौतम करेगा कोठारी अंपायर पर राज. अब वह सबके सामने प्रार्थना को पीटेगा, लेकिन कोई चाहकर भी कुछ कह या कर नहीं पाएगा, क्योंकि फ़िलहाल कोठारीज़ की जायदाद हो चुकी है गौतम के नाम. ऐसे में कैसे और क़ब होगा गौतम का अंत?

तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.