Story Content
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हाल ही में करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा इस वायरस से ठीक हुई हैं. अब इंडस्ट्री का दूसरा कपूर परिवार कोविड-19 की चपेट में आ गया है. ईटाइम्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर और करण बुलानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब ये सभी लोग होम क्वारंटाइन में हैं.
ये भी पढ़ें:- Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ी
मलाइका-अमृता के साथ क्रिसमस पार्टी में पहुंचे अर्जुन
अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी के लिए गए थे. पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी शामिल हुईं. मलाइका के अलावा उनकी बीएफएफ करिश्मा कपूर के घर में भी क्रिसमस पार्टी का भव्य जश्न मनाया गया. इस पार्टी में अर्जुन और मलाइका एक साथ नजर आए थे. पार्टी में परिवार के साथ करीना कपूर भी पहुंचीं. क्रिसमस से कुछ दिन पहले करीना और अमृता दोनों सेलेब्स कोरोना नेगेटिव हो गए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अर्जुन पार्टी में संक्रमित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ी
दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए अर्जुन
अर्जुन की कोरोना से यह दूसरी लड़ाई है. वह पिछले साल सितंबर 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव निकला था. उस वक्त एक्टर ने आधिकारिक बयान जारी कर कोरोना से अपनी लड़ाई की जानकारी दी थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.