Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 5000 एपिसोड कम्पलीट कर लिए हैं और अब इतनी बड़ी चीज़ बन चुकी हैं तो जश्न तो बनता हैं अब सेलिब्रेशन का मौका हैं पौद्दारस में खुशी की लहर होगी। अब सेलिब्रेशन कोई छोटा-मोटा नहीं ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला हैं. ये सेलब्रेशन ये रिश्ता की टीम के लिए ही नहीं बल्कि आप लोगो के लिए भी memorable बनने वाला हैं वहां पे जितने भी generations रहे हैं लाइक अक्षरा-नैतिक से लेकर अभिरा-अरमान तक आपको इस सेलिब्रेशन में दिख सकते हैं वैसे आपको बात दे की ये रिश्ता का नया प्रोमो आया हैं जिसमे अरमान-अभिरा के पूर्वज भी दिख रहे हैं 5000 एपिसोड पुरे हुए हैं प्रोमो तो आएगा ही जिसमे अरमान-अभिरा अपने तीनो पीढ़ियो से मिलवाते हैं और उनसे बहुत कुछ सिखने की बात करते हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के fans को ये प्रोमो जरूर पसंद आएगा। बात करे सीरियल की तो अरमान-अभिरा फिरसे एक और रोमांटिक डेट पे जाएंगे जिसमे अभिरा का वेस्टर्न लुक होगा।
ब्लैक आउटफिट में अरमान-अभिरा देंगे कपल गॉल्स

अभिरा और अरमान अपने झगड़े को भूलकर आगे बढ़ेंगे और रोमांटिक समय साथ बिताएंगे. अभिरा ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में तैयार होगी और अरमान भी ट्विनिंग करेगा. अरमान और अभिरा दोनों ही काफी सुंदर लगेंगे. इस मौके पर अरमान और अभिरा एक दूसरे की आंखों में खोए हुए होंगे. सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अरमान और अभिरा एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों ही एक दूसरे को बहुत ही प्यार से निहार रहे हैं.
अरमान-अभिरा के लिए विद्या-कावेरी की नई प्लानिंग

अरमान और अभिरा अपने प्यार को सेलिब्रेट करना कभी नहीं भूलते. उन्हें जैसे ही वक्त मिलता है वह शो में एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आते हैं. इस बार भी ऐसा ही होगा. अरमान और अभिरा इस मौके पर परिवार की सारी टेंशन को साइड में रखने का फैसला करेंगे और दोनों ही सिर्फ एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. हालांकि, अरमान और अभिरा के बीच गलतफहमी पैदा करने के बाद विद्या को काफी ज्यादा पछतावा होगा और अब वह अभिरा और अरमान को एक करने की कोशिश करेगी. इस मामले में वह अपनी सास कावेरी पोद्दार का साथ देगी.
कियारा के बच्चे को अपनाने की बात करेगी तान्या

कियारा अभीर के बच्चे की मां बनने वाली है लेकिन कियारा इस बच्चे को अबॉर्ट करने का फैसला लेगी. तान्या उसे समझाती है और उसका बच्चा अपनाने की बात करती है, लेकिन कियारा भड़क जाती है मगर अब अभीर जा रहा हैं जापान, अब आपको क्या लगता हैं क्या अभीर के एब्सेंस में तान्या कर देगी कियारा का ब्रेन वाश कमेंट करके बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.