Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आप देखेंगे अरमान-अभिरा की लव स्टोरी का नया ट्रैक, शो में आप देखेंगे अरमान-अभिरा की प्रेम कहानी फिर से शुरू होते हुए।
अरमान-अभिरा रहेंगे एक छत के नीचे

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि मायरा और अभिरा के बीच का बॉन्ड मजबूत करने का फैसला कर लिया हैं अरमान ने जी हाँ अरमान को इस बात का एहसास हुआ हैं की मायरा और अभिरा इन दोनों के बीच माँ-बेटी वाला रिश्ता बनाने के लिए उसे कुछ-कुछ नहीं बल्कि काफी कुछ करना पड़ेगा और ये काफी कुछ करने के लिए अरमान तैयार हो चूका हैं. अब शो के आने वाले एपिसोड में आप देखने वाले हैं की अब अरमान अभिरा और मायरा के साथ फैसला करेगा पौद्दार हाउस में रहने का. पहले तो अभिरा इसके लिए तैयार नहीं होगी क्योकि वो अरमान के साथ किसी भी तरह का कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं. लेकिन इसके बाद जब अरमान अभिरा को विश्वास दिलाएगा की जैसे ही अभिरा और मायरा के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा वो वापस चला जाएगा।
मायरा की वजह से होगा अरमान-अभिरा को एक दूसरे से प्यार

जब अरमान और अभिरा दोनों एक साथ जब एक ही छत के नीचे रहेंगे तभी आएगा कहानी में ट्विस्ट। अरमान और अभिरा मायरा का दिल जीतते-जीतते एक-दूसरे के क़रीब आ जाएंगे। दरअसल मायरा खुद ही फैसला करने वाली हैं की वो अपने मम्मी-पापा को एक करेगी। मायरा खुद अपने मम्मी-पापा की फ्रेंडशिप करवाएगी।
गीतांजलि बनेगी अरमान-अभिरा की लव स्टोरी की विलन

गीतांजलि को ये देख तन-बदन में आग लग जाएगी। गीतांजलि तो सीरियल की नई विलन तो बनने वाली हैं क्योकि जैसा की आपने देखा की गीतांजलि मायरा को एक फ़ोन देती हैं छुपके से रखने के लिए ताकि गीतांजलि को अभिरा-अरमान की हर अपडेट मिल जाए. गीतांजलि मायरा को अपने माँ के प्यार में फ़सा कर मायरा से सब बातें जानती रहती हैं. नतीजा ये होता हैं की जब-जब अरमान-अभिरा एक होने ही वाले होते हैं तब-तब गीतांजलि बीच में आकर इनके बीच दूरियां बड़ा देती हैं. अब क्या मायरा का अपने मम्मी-पापा को एक करने का प्लान चौपट कर पाएगी गीतांजलि ? क्या अरमान-अभिरा को एक होने देगी गीतांजलि ? क्या मायरा का अपनी फॅमिली कम्पलीट करने का सपना पूरा करने देगी गीतांजलि ?
कृष की अकड़ निकालेगा अरमान

वही हाल ही के सीरियल के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान काला कोट पहनकर एक बार फिर से वकालत करने निकलेगा ताकि वो अभिरा और दादीसा को पौद्दार हाउस वापस दिला सके. कोर्ट में कृष के खिलाफ अरमान को केस लड़ते देख अभिरा, कावेरी और विद्या भी हैरान रह जाएंगी. अरमान पूरी कोर्ट के सामने कृष की अकड़ निकालेगा. अरमान का ये बदला हुआ रूप और एटीट्यूड कृष का दिमाग खराब हो जाएगा. दूसरी तरफ संजय कृष के खिलाफ गवाह बनकर कोर्ट में पेश होगा, जिसे देखकर कृष बुरी तरह से चिढ़ जाएगा, इसके बाद वह संजय से कहेगा कि वह चुपचाप उसका केस लड़े और ये एटीट्यूड ना दिखाए. हालांकि बावजूद इसके संजय कृष के खिलाफ गवाही देगा और पूरी कोर्ट को बताएगा कि कैसे कृष ने धोखे से पोद्दार हाउस अपने नाम किया है. पोद्दार हाउस वापस मिलते ही कावेरी इमोशनल हो जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी. दूसरी ओर कृष कावेरी, अभिरा और विद्या की सरेआम बेइज्जती करने के लिए उनसे माफी मांंगेगा. इसके बाद पूरा परिवार पौद्दार हाउस में वापस से रहता हैं और मायरा-अभिरा को एक करने के लिए अरमान भी पौद्दार होसे में रहेगा और यही से शुरू होगी अरमान-अभिरा की लव स्टोरी का रोमांटिक एंगल। अब देखना होगा की इतने लड़ाई-झगडे के बाद ऑडियंस को अरमान-अभिरा का रोमांटिक लव स्टोरी का एंगल पसंद आता हैं या नहीं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.