Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के fans के लिए बहुत ही ख़ुशी का moment होने वाला हैं 5000 एपिसोड का सेलिब्रेशन हैं इसलिए आपको अरमान-अभिरा दिखेंगे बहुत ही डिफरेंट लुक में वो भी 4 बार जी हाँ अरमान-अभिरा देंगे अपने पूर्वजों को ट्रिब्यूट तो शुरुआत होगी अक्षरा-नैतिक से अरमान-अभिरा उनके लुक में डांस भी करेंगे और सबको उनके प्यार के बारे में भी बताएँगे फिर बारी आयंगी कार्तिक-नायरा की, ब्लैक ऑउटफिट में वो same उनकी तरह रोमांटिक कपल डांस करते हुए आपको नज़र आएंगे, अब बात करते हैं तीसरी पीढ़ी की यानी अभिरा की माँ अक्षरा की आपको अभिरा अक्षरा के लुक में एक वाइट कलर के ऑउटफिट में हाथ में गिटार लिए डांस करती हुई दिखाई देगी। आपको हर्षद चोपड़ा का कोई scene नहीं दिखाई देगा क्योकि रिपोर्ट्स की माने तो राजन शाही और हर्षद चोपड़ा में शायद अनबन हैं, अब आप सोच रह होगे 4th लुक कौनसा होगा वो होगा अरमान-अभिरा उनका खुद का।




Comments
Add a Comment:
No comments available.