Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ट्विस्ट जो हैं वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शो के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि कियारा चक्कर आने की वजह से अस्पताल में चेकअप के लिए जाती है और उसे वहां पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है. ये सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है. नादानी में हुई उस रात की गलती की वजह से कियारा अभीर से वैसे ही दूर रहने की कोशिश कर रही हैं अभीर के लिए जो फीलिंग उसके दिल में हैं उसे दबा के बैठी हैं वही अभीर कियारा के मुँह से निकलवा के ही रहेगा की वो उससे प्यार करती हैं मगर अब कियारा ये जानकर की वो प्रेग्नेंट हैं अभीर को इग्नोर कर पाएगी ? क्या कियारा अभीर को बता पाएगी भी या नहीं की वो प्रेग्नेंट हैं ?
कावेरी ने छोड़ा घर
वही दूसरी तरफ कावेरी ने पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने प्रॉपर्टी बांटने का फैसला भी कर दिया है. अभीरा और अरमान उनके फैसले से काफी परेशान है. अरमान अपनी मां विद्या के साथ है और उसको समझाने में लगा हुआ है. विद्या को लग रहा कि उसकी वजह से सब कुछ हो रहा है. अरमान अपनी मां को प्रायोरिटी देता है. जबकि अभीरा को लगता है कि कावेरी को उसकी ज्यादा जरूरत है. वह उसे खोजने की जिम्मेदारी लेती है।
अभिरा ने खाई कसम दादीसा को लाने की
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, कावेरी को खोजने के लिए निकल जाती है. वह फैसला करती है कि वह उसे घर लाकर ही दम लेगी. अभीरा और अरमान की प्रायोरिटी बदल जाती है. दोनों अलग रास्ते पर चलने का डिसिजन लेते हैं. इस वजह से उनके बीच दूरी आने लगेगी. उनकी बातें भी एक-दूसरे के खिलाफ हो जाएगी. अरमान को डर लगने लगेगा कि इन सब की वजह से वह अभीरा से अलग ना हो जाए. उसे डर सताएगा कि इस बंटवारे की वजह से उनका रिश्ता खराब ना हो जाए. दूसरी तरफ काजल, माधव दादी सा के फैसले से हैरान हो जाते हैं. कावेरी के गायब होने से घर का माहौल तनाव से भर जाएगा।
टूटा अभिरा-अरमान का रिश्ता
तान्या इस मौके का फायदा उठाकर सबके बीच फूट डालने की कोशिश करेगी. क्या इन सबके बीच में अरमान और अभीरा का रिश्ता टूट जाएगा. आने वाला एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. क्या अभीरा अपने परिवार को फिर से जोड़ पाएगी. क्या परिवार को एक करने के चक्कर में अरमान-अभिरा हो जाए अलग ?




Comments
Add a Comment:
No comments available.