Story Content
Starplus के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ज्यादा मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है, अरमान अपनी सगी मां के लिए पूरे पौद्दार परिवार को छोड़कर जा चुका है, जी हां! अरमान ने अपनी पत्नी अभिरा और अपनी सगी मां शिवानी के साथ पौद्दार हाउस को छोड़ दिया है और अब एक नए सिरे से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए निकल पड़ा है, वहीं अब आने वाले समय में सीरियल में महा ट्विस्ट आने वाला है।
शिवानी हुईं हॉस्पिटल में एडमिट

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अभिरा, अरमान और शिवानी पौद्दार हाउस छोड़ चुके हैं और अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उन्हें जीरो से शुरुआत करनी है, दादीसा ने अरमान का ATM कार्ड ले लिया है और उसका UPI भी ब्लॉक हो चुका है। हालांकि अरमान के साथ अभिरा है, सभी challenges का डट का सामना करती हैं ताकि अरमान की हिम्मत बनी रही मगर आप देखेंगे आगे जबरदस्त ट्विस्ट। ट्विस्ट ये की स्ट्रेस की वजह से शिवानी की तबीयत बहुत ही ज्यादा ख़राब हो जाती हैं. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि शिवानी को अभिरा और अरमान अस्पताल में एडमिट करवाते हैं, जहां पर ढाई लाख का बिल अरमान भर नहीं पाता और फिर अभिरा आकर वो बिल भरती है. दूसरी तरफ अभिरा और अरमान शिवानी और घर दोनों के लिए परेशान होते हैं. तभी अभिरा को पता चलता है कि दादी सा काम में भी अरमान को तंग कर रही है.
बीवी के पैसे कब तक उड़ाएगा अरमान ?

शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा को मनीष गोयनका के घर जाने के लिए कह देता है, लेकिन अभिरा मना कर देती है. तभी डॉक्टर की तरफ से शिवानी के लिए और दवा मंगवाई जाती है, तो अभिरा सीधा अरमान को कार्ड दे देती है. हालांकि, अरमान जैसे ही दवा लेने जाता है, तो वहां पर संजय बंसल पहुंच जाता है और अरमान को बीवी के पैसों पर जीने के लिए खूब सुनाता है. वह उसे भर-भरकर ताने देता है, लेकिन अरमान सभी बातों को नजरअंदाज करके वहां से निकल जाता है. तभी अभिरा अरमान को नया घर मिल जाने की बात बताती है. अभिरा अरमान को एक चॉल में लेकर जाती है. दोनों गंदे से मकान को साफ़ करके एक घर बनाते हैं.
अभिरा का हुआ एक्सीडेंट

वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आने वाले एपिसोड में ऑडियंस देखेंगे कि अभिरा का एक्सीडेंट होगा, दरअसल अभिरा अरमान के ट्यूशन का प्रोमोशन करती रहती है, उसी दौरान उसका एक छोटा सा एक्सीडेंट होगा। हालांकि अभिरा को छोटी चोट ही लगती है।
अभिरा दिखीं साउथ इंडियन लुक में

अरमान और अभिरा को नया घर मिल गया है, नए घर में शिफ्ट होने से पहले दोनों घर की सफाई करते नजर आएंगे, इसके बीच में दोनों के बीच रोमांस भी देखने को मिलेगा। सुनने में यह भी आया है कि बहुत ही जल्द शो में अभिरा का साउथ इंडियन लुक भी देखने को मिलेगा, क्योंकि अरमान और अभिरा जहाँ रह रहें हैं उनके पड़ोसी साउथ इंडियन हैं। आप अभिरा का साउथ इंडियन लुक देखने के लिए कितने एक्ससिटेड हैं हमे कमेंट करके जरूर बताए। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.