Story Content
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। भले ही उनमे अरमान के बेटे का फेस दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन उनकी खुशी साफ नजर आ रही है। लेकिन अब कृतिका की सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृतिका मलिक ने सी सेक्शन के जरिए अपने बेटे को जन्म दिया है। उन्हें पेट पर टांके आए हैं। अरमान मलिक ने कृतिका की हेल्थ की अपडेट एक ब्लॉक के जरिए दी है। उन्होंने ब्लॉग में बताया, “डिलीवरी के बाद कृतिका की तबीयत थोड़ी खराब हो गई है। क्योंकि उसे थोड़ा खांसी हो गई है जिसकी वजह से उसे टांकों में दर्द हो रहा है, लेकिन इसमें कुछ घबराने वाली बात नहीं क्योंकि कृतिका की मम्मी और डॉक्टर उसका पूरा ख्याल रख रहे हैं।”
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी भी है प्रेग्नेंट
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि कृतिका ने पहले दो बार मिसकैरिज का दर्द झेला है। अब उनके दामन में खुशियां आई है। इसी वजह से पूरा मलिक परिवार काफी खुश है। इसके अलावा अरमान की पहली पत्नी पायल भी प्रेग्नेंट है। जो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है। इसके अलावा वो पहले से ही एक बच्चे की मां भी है। वहीं अरमान ने जब से ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। साथ ही कई लोग गिफ्ट और मिठाई लेकर अस्पताल के बाहर भी पहुंच गए हैं, जिनसे अरमान ने अब अपील की है कि वो लोग ऐसा बिल्कुल ना करें. क्योंकि इससे अस्पताल का माहौल खराब हो रहा है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.