Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अरमान का बेबी फेस रिवील—फैंस हैरान!

अरमान का बेबी फेस रिवील—फैंस हैरान, YRKKH का 5000 एपिसोड सेलिब्रेशन वायरल, टीवी के इस शो ने रचा इतिहास !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 04 December 2025

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने 5000 एपिसोड पूरे किए हैं, ऐसे में शानदार तरीके से जश्न मनाया गया. सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है. शो की सभी पीढ़ी के एक्टर्स भी इस जश्न में शामिल हुए. ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही अपनी मां के साथ पहुंचे और वहां उन्होंने बड़ा सेलिब्रेशन किया. शो की पूरी स्टार कास्ट के साथ हवन-पूजन किया, फिर केक कटिंग भी की, ढोल नगाड़ों पर शो के एक्टर्स ने जमकर ठुमके भी लगाए.इस सेलिब्रेशन का हिस्सा अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी बनीं.इतना ही नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि पूरी पीढ़ी भी इसका हिस्सा बनीं

शिवांगी-मोहसिन की दिखी मस्ती 


2025 जाते-जाते शिवांगी जोशी और मोहसिन खान भी फैंस को खुशी दे गए. क्योंकि दोनों कई सालों बाद एक ही फ्रेम में दिखाई दिए. दोनों के ब्रेकअप के बाद और मोहसिन की कही और शादी के बाद ये पहली बार था जब दोनों साथ में थे मगर खुश थे दोनों बहुत अचे से एक-दूसरे से बात करते हुए दिखे। वही राजन शाही में मोहसिन और शिवांगी जोशी यानी कार्तिक-नायरा के लिए स्पीच भी दी उनकी तारीफ भी करी और उनको अवार्ड भी दिया, वहीं, नैतिक यानि (करण मेहरा) को भी सेट पर देखा गया. 5000 एपिसोड के पूरे होने का जश्न बहुत ही जबरदस्त तरीके से मनाया गया

अरमान ने किया बेबी बॉय का face reveal 


हमारे अरमान यानी रोहित प्रोहित अपनी वाइफ और न्यू बोर्न बेबी बॉय के साथ इस जश्न में आये और अरमान ने सबसे पहले सीरियल के प्रोडूसर राजन शाही से बेबी को आशीर्वाद दिलवाया फिर उनकी माँ से. पास में खड़े नैतिक यानी करन महरा ने भी अरमान और उनकी वाइफ को मुबारक बाद दी. वही अनुपमा और उसकी बेटी की राही और उनका पूरा कास्ट नज़र आया.  भी इस जश्न में पहुंचे। अनुपमा ने तो अरमान के बेटे को अपने गॉड में भी काफ़ी टाइम तक रखा वही दादीसा अभिरा मनोज सबने बच्चे को प्यार दिया। सीरियल में अरमान का भाई रोहित और अंशुमान जिनकी मौत हो गई थी दोनों इस जश्न में नज़र आये

अनुपमा की स्पीच सुन भावुक हुए राजन शाही  

अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने तो अपनी स्पीच में राजन शाही के तारीफों के पूल बांध दिए. जिससे सुन वो अनुपमा को गले लगाए बिना नहीं रह पाए. बात करे केक cutting की तो केक पर बॉस लिखा हुआ था बॉस यानी राजन शाही केक देख राजन शाही बहुत खुश हुए मगर अकेले cut करने से इंकार करने लगे और पूरी स्टार कास्ट को उन्होंने साथ बुलाया कट करने के लिए और फिर बना एक memorable moment

ख़ुशी का माहौल


ख़ुशी का माहौल हो नाच-गाना कैसे नहीं होना था. सारी कास्ट ने मिलकर खुद डांस किया आपको बता दे अब तक शो का हिस्सा रहे सभी सितारे 5000 एपिसोड पूरे होने के जश्न में शामिल हुए. हालांकि , कुछ एक्टर्स नहीं दिखाई दिए, जैसे कि हिना खान, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ आदी. वहीं, इतने सालों बाद फैंस पुराने किरदारों को देख जरूर खुश हो गए। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.