Story Content
Starplus का धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से शो की टीआरपी में भी खूब उछाल देखने को मिल रही है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि विद्या और कावेरी के कहने पर शिवानी घर छोड़ने को तैयार हो जाएगी. आश्रम की महिलाएं शिवानी को लेने के लिए पोद्दार मेंशन आएंगी, उधर शिवानी अभिरा और अरमान से कहेगी कि वह हरिद्वार जा रही है, लेकिन ना तो अरमान और ना ही अभिरा उसकी बातों पर भरोसा करेंगे।
सच जान टूटे अरमान-अभिरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा कड़े शब्दों में आश्रम की महिलाओं से पूछेगी कि वह किसके कहने पर यहां आई हैं और शिवानी को कहां ले जा रही हैं, जिसके बाद वह महिलाएं पूरा सच उगल देंगी और अभिरा को बताएंगी कि विद्या ने ही उन्हें फोन करके यहां बुलाया था. विद्या और कावेरी ने पिछले कई सालों से शिवानी को आश्रम में छुपाकर रखा था और वह आश्रम को हर महीने पैसे भेजती थीं. यह बात सुनकर पूरा पोद्दार परिवार हैरान रह जाएगा तो वहीं अरमान को भी बड़ा सदमा लगेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान जब विद्या से सवाल करेगा तो वह कहेगी कि हां मैंने ऐसा किया है. यह सुनकर अरमान बिखर जाएगा लेकिन इतने में ही कावेरी पोद्दार पूरे परिवार के सामने सच का खुलासा करेगी कि और कहेगी कि या सब कुछ उसका ही किया धरा है. उसने ही माधव को शिवानी और अरमान से दूर किया था और विद्या की शादी माधव से करवाई थी. अभिरा दादी सा और विद्या को झूठ बोलने के लिए खूब सुनाती है। कावेरी शिवानी पर माधव को अपने आँसू के जरिए फ़साने का इल्जाम लगाती है सिर्फ यही नहीं कावेरी की तुलना नौकरों से करती है और अपने झूठ को परिवार की भलाई का नाम देगी। वो बताएगी कि एक्सीडेंट होने के बाद कावेरी अरमान को अनाथ आश्रम भेज देगी।
पौद्दार की दौलत को लात मरेगा अरमान

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि दादीसा अरमान से कहती है अगर उसने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार मिटाना होगा और लॉ फर्म भी छोड़नी होगी। ऐसे में शिवानी का साथ देते हुए अरमान पोद्दार परिवार की दी हुई धन दौलत दादीसा के मुंह पर मारकर चला जाएगा। अरमान और अभिरा अपने लिए नया घर ढूढते हैं और पैसे कमाने के लिए अरमान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर देता है। वहीं दादी सा अरमान की ये मुश्किलें देख काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अरमान इन सब परेशानियों से तंग आकर पोद्दार हाउस लौट आएगा, दादी सा उसे ऑफर भी देती हैं कि वह शिवानी को छोड़कर पोद्दार हाउस आ सकता है, लेकिन अरमान ये ऑफर ठुकरा देगा।
चारु करेगी पर्दाफाश

वहीं अब आने वाले एपिसोड में चारु भी घर वापस आ जाती है, इतने दिन घर से बाहर होने के बाद चारु घर वापस आती है, चारु को देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं, वहीं घरवाले उसे जोरदार थप्पड़ भी जड़ते हैं, और उससे वजह पूछते हैं कि वो शादी वाले दिन क्यों घर से भागी थी, जब अभिरा से प्यार था तो वह क्यों भाग गई, चारु घरवालों को सच नहीं बताती है दरअसल चारु के पिता संजय ने चारु को धमकी दी थी कि अगर वो अभिरा संग शादी करेगी तो वो उसकी मां से तलाक ले लेंगे, अपने पिता की धमकी से चारु डर गई थी, वह अपना परिवार तोड़ना नहीं चाहती थी, इस वजह से उसने अपने प्यार की कुर्बानी देकर इतना बड़ा कदम उठाया था। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.