Story Content
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से ओटीटी फैन्स का दिल जीत लिया है. अरशद वारसी की वेब सीरीज़ 'असुर' का दूसरा पार्ट 'असुर 2' आज रिलीज़ हो गया है. जियो सिनेमा पर 'असुर 2' के दो एपिसोड स्ट्रीम किए जा चुके हैं. अरशद वारसी और बरुण सोबती की इस सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि ये पहला सीजन पहले से ज्यादा दमदार है.
कहानी की खूब तारीफ
असुर 2 को 3 साल बाद स्ट्रीम किया गया है. दूसरे पार्ट में काफी सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है. इस पौराणिक सीरीज में आखिर में एक ऐसा ट्विस्ट आता है जिसे सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा. सीरीज में दिखाए गए सस्पेंस और कहानी की खूब तारीफ हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने असुर 2 को लेकर अपने ट्विटर रिव्यू में कहा है कि असुर 2 का दूसरा सीजन बेहतरीन तरीके से उम्मीदों पर खरा उतरा है.
अरशद वारसी की असुर 2 की तारीफ
वहीं, सर्किट के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त ने भी अरशद वारसी की असुर 2 की तारीफ की है. संजय दत्त ने लिखा है कि उन्हें असुर 2 बहुत पसंद आई. सीरीज पूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है. असुर 2 को 3 साल बाद स्ट्रीम किया जा रहा है. पहले पार्ट के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दूसरे पार्ट की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां उसे छोड़ा गया था. यह सीरीज फैंस की उम्मीदों पर खरी उतर रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.