Story Content
नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट शो "झनक" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं। शो की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
अर्शी करेगी झनक और अपने पति अनि पर गुस्सा
नए एपिसोड
में अर्शी करेगी झनक और अपने पति अनि पर गुस्सा क्या है इसके पीछे की वजह आने वाले शो में खुलासा होने वाला
है। शो में आने वाली कहानी काफी ही दिलचस्प होने वाली है। आइए जानते है
शो की आने वाली कहानी के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
बोस फैमिली में नया ड्रामा
शो की नई कहानी
में बोस फैमिली में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। ये ड्रामा कोई ओर नही अर्शी करते हुए दिखाई देने वाली है। शो की अपडेट सामने आई है। अनि बोस
फैमिली में सभी के सामने झनक की केयर करते हुए दिखाई देने वाला है। उसी समय अर्शी
अनि से कहते हुए नजर आएगी कि अनि तुम्हे मेरी परवाह नही है । अनि करारा जबाव देते
हुए दिखाई देने वाला है कि अर्शी 24 घंटे सिर्फ तुम्हारे में सोचता हुं और अभी 2
मिनट झनक के खानपान को लेकर थोड़ी सी परवाह कर भी ली तो क्या बड़ा गुनाह कर दिया ।
अनि की मां को ये सब देखकर बड़ा झटका लगेगा । दोस्तो आने वाले शो की नई कहानी काफी
ही दिलचस्प होने वाली है।
क्या होगा झनक का फैसला ?
आने वाले शो में
अर्शी अपनी मां से रिश्ते खत्म करने की बात करते हुए दिखाई देने वाली है। इसके
पीछे का कारण है कि अर्शी की मां झनक की याद करती है कि उसके साथ हमेशा गलत हुआ
है। ये सब बाते सुनने के बाद अर्शी आग बबूला होते हुए दिखाई देने वाली है। वही उसी
समय अनि बीच में आएगा और अर्शी की मां को कहते हुए नजर आने वाला है कि आप झनक को
याद मत करो क्योंकि आपकी बेटी अर्शी परेशान हो जाएगी और अर्शी की तबीयत खराब हो
जाएगी। लेकिन जब झनक बोस फैमिली में दोबारा आ गई है तो झनक की असली मां बार बार अपने
साथ रहने की विनती कर रही है। तो क्या होगा झनक का फैसला आने वाली शो की नई कहानी
में देखना काफी मजेदार होने वाला है।
अतीत से जुड़े से कई बड़े राजो का खुलासा
वहीं आने वाले
एपिसोड को लेकर अपडेट सामने आई है कि झनक बोस फैमिली मे वापिस आ जाएगी तभी झनक को
ताना कसते हुए अर्शी कहते हुए नजर आने वाली है कि अनि झनक तुम्हे नही मुझसे प्यार
करता है। झनक तभी कहते हुए नजर आने वाली है कि मेरा प्यार आपको समझ नही आएगा वो
दिख नही सकता। ये सारी बाते अनि पीछे से सुन लेगा और बड़ा झटका लगेगा। आने वाले शो
की कहानी में शो के मेर्कस अतीत से जुड़े से कई बड़े राजो का खुलासा करते हुए
दिखाई देने वाले है।
शो की आने
वाली कहानी देखना काफी रोमांचक होने वाला
है।
शो के नए टविस्ट:
-अर्शी करेगी
अनि पर भयंकर गुस्सा
- अनि कहेगा अर्शी
का मां से बड़ी बात
नए टविस्ट और
टर्न
-बड़े राजों
का खुलासा-
शो के मेकर्स
आने वाले शो में बड़े राजों का खुलासा करते
हुए दिखाने वाले है। आने वाली सिरियल में आपको
नए रोमांचक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। सिरियल "झनक
" की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Instafeed पर




Comments
Add a Comment:
No comments available.